लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन ज्वाइन करेंगी मायावती? बयानों से लगाए जा रहे हैं कयास
Zee News
मायावती पहले साफ कर चुकी हैं कि वो किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं होंगी. लेकिन हाल के कुछ बयानों से कयासबाजी का दौर जारी है. मायावती अभी फिलहाल कोई जल्दबाजी नहीं करेंगी. वह सोच समझकर गठबंधन करेंगी. वह किसी भी गठबंधन की बी टीम बनने का आरोप नहीं झेलना चाहेंगी.
लखनऊ. जून में हुई इंडिया गठबंधन की पहली बैठक के बाद से मायावती के विपक्षी खेमे में शामिल होने को लेकर कयास लगाए जाते रहे हैं. ज्यादा कयासबाजी के बाद बहुजन समाज पार्टी ने साफ भी किया था कि वह न तो एनडीए और न ही इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनेगी. लेकिन इंडिया गठबंधन में भले ही मायावती शामिल न हों, लेकिन उनके बयान ने बीएसपी के इसमें शामिल होने की उम्मीद अभी भी बरकार रखी है.
More Related News