लोकसभा का स्पीकर आज कैसे चुना जाएगा? जानिए प्रोसेस, कैसे और कौन करेगा वोट और सदन का नंबरगेम क्या है
AajTak
लोकसभा स्पीकर के लिए आज सदन में चुनाव है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे सदन में एनडीए उम्मीदवार ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस प्रस्ताव का समर्थन करेंगे. 1976 के बाद स्पीकर को लेकर चुनाव होने जा रहा है. अब तक आम सहमति से स्पीकर के नाम पर मुहर लगती आई है.
लोकसभा स्पीकर पद के लिए सदन में आज सुबह 11 बजे चुनाव होने जा रहा है. प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब मतदान कराएंगे. सत्ता पक्ष यानी एनडीए से ओम बिरला और विपक्ष के इंडिया ब्लॉक से के सुरेश उम्मीदवार हैं. बिरला राजस्थान के कोटा से तीसरी बार चुनकर आए हैं. जबकि सुरेश केरल की मवेलीकारा सीट से जीतकर आए हैं. सुरेश आठवीं बार के सांसद हैं.
18वीं लोकसभा के लिए 48 साल बाद ऐसा मौका आया है, जब स्पीकर के लिए चुनाव कराए जाने की नौबत बनी है. इससे पहले 1952 और 1976 में भी स्पीकर के लिए चुनाव में वोटिंग हुई थी. फिलहाल, सभी पार्टियों ने व्हिप जारी किया है और सांसदों को वोटिंग के दौरान सदन में मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं.
ओम बिरला इससे पहले 17वीं लोकसभा के लिए भी स्पीकर थे. इस बार भी वे एनडीए उम्मीदवार हैं. अगर बिरला चुनाव जीतते हैं तो वे बीजेपी के ऐसे पहले नेता होंगे जो लगातार और दूसरी बार स्पीकर चुने गए. इससे पहले कांग्रेस के बलराम जाखड़ भी दो बार स्पीकर रहे हैं.
नंबरगेम क्या है....
लोकसभा स्पीकर और डिप्टी स्पीकर के चुनाव में सदन में वोटिंग करने वाले सदस्यों के साधारण बहुमत से चुना जाता है. साधारण बहुमत यानी सदन में उस वक्त जितने सांसद मौजूद होंगे, उनमें 50 फीसदी से ज्यादा वोट जिसे मिलेंगे वो स्पीकर चुन लिया जाता है.
लोकसभा में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के पास पूर्ण बहुमत है. लोकसभा की कुल 543 सीटें हैं. वायनाड सीट खाली है. सात सांसद ऐसे हैं जिन्हें अभी लोकसभा में शपथ लेनी है, इसलिए ये सांसद वोटिंग प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. ऐसे में सदन में कुल सांसदों की संख्या घटकर 535 हो जाएगी. बहुमत के लिए 268 सांसदों का समर्थन जरूरी है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.