
लाहौर, गुजरांवाला और हाफिजाबाद... पाकिस्तान के इन तीन शहरों में क्यों लग रहा चार दिन का लॉकडाउन?
AajTak
पाकिस्तान के लाहौर में हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है. पाकिस्तान ने लाहौर में हो रहे इस प्रदूषण के लिए भारत के पंजाब में जल रही पराली को जिम्मेदार ठहराया है. आइए जानते हैं क्या है लाहौर में AQI.
दिल्ली-एनसीआर ही नहीं बल्कि पाकिस्तान का पंजाब प्रांत भी प्रदूषण की मार से जूझ रहा है. ऐसे में पाकिस्तान की पंजाब सरकार ने लाहौर सहित देश के कई जिलों में चार दिनों का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. यह अवकाश नौ से 12 नवंबर तक के लिए घोषित किया गया है.
पंजाब के केयरटेकर मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पंजाब के लाहौर, गुजरांवाला और हाफिजाबाद में चार दिनों के अवकाश का ऐलान किया गया है ताकि प्रदूषण के प्रभाव को कम किया जा सके.
नकवी ने कहा कि इन तीनों प्रभागों में पर्यावरण और स्वास्थ्य इमरजेंसी लागू की गई है. इस दौरान शैक्षणिक संस्थान, सरकारी और निजी ऑफिसेज, सिनेमा, पार्क और जिम बंद रहेंगे. शनिवार और रविवार को बाजार और व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगे. हालांकि, मैरिज हॉल, फार्मेसी और बेकरी खुली रहेंगी.
पंजाब के केयरटेकर मुख्यमंत्री मोहसिन नकवी ने इस दौरान लोगों से घरों के भीतर ही रहने को कहा है ताकि पर्यावरणीय प्रदूषण को कम किया जा सके. बता दें कि लाहौर दुनिया में सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में से एक है.
लाहौर दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर
ग्लोबल एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग प्लेटफॉर्म के मुताबिक, दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में लाहौर शीर्ष पर है. लाहौर में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए स्थानीय सरकार ने बुधवार को स्मॉग इमरजेंसी भी लागू कर दी. 12 करोड़ की आबादी वाले लाहौर में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठाया गया है. सरकार का यह फैसला लाहौर हाईकोर्ट के आदेश के मद्देनजर आया है.

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को बलूचिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया है तो दूसरी ओर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का कहना है कि ISPR द्वारा किए गए दावे झूठे हैं और पाक हार को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.