
लड़का बनकर क्रिकेट खेलने को मजबूर, कटवा दिए बाल, पाकिस्तान की महिला क्रिकेट खिलाड़ियों की दास्तां
AajTak
पाकिस्तान में महिला खिलाड़ियों को क्रिकेट खेलने के लिए काफी संघर्ष का सामना करना पड़ रहा है. महामारी के कारण स्थिति और खराब हो गई है. वो प्रैक्टिस के लिए बाहर नहीं जा पा रही इसलिए उन्हें लड़का बनकर प्रैक्टिस करने की नौबत आ रही है.
पाकिस्तान की रहने वाली बिस्मा अमजद क्रिकेट खेलती हैं. क्रिकेट के प्रति अमजद का लगाव इस कदर है कि जब लड़की होने को लेकर उन्हें प्रैक्टिस में परेशानी आई तो उन्होंने लड़के का रूप धर लिया और अपनी प्रैक्टिस जारी रखी. अमजद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेलना चाहती हैं और पाकिस्तान की अंडर-19 वर्ल्ड कप क्रिकेट टीम में उनका सेलेक्शन भी हो गया था.

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को बलूचिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया है तो दूसरी ओर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का कहना है कि ISPR द्वारा किए गए दावे झूठे हैं और पाक हार को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.