लखनऊ के 5 सरकारी विभाग दबाए बैठे हैं 100 करोड़, नोटिस के बाद भी नहीं दे रहे पैसा
Zee News
सिंचाई, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, परिवहन, नियोजन वन विभाग, सहकारिता, शिक्षा और उद्यान समेत करीब दो दर्जन विभाग विभागों पर नगर निगम (Municipal council) का करोड़ों रुपये गृहकर बकाया है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सरकारी दफ्तरों (Government Offices) में गृहकर (House Tax) के रूप में राजधानी के विकास का 100 करोड़ रुपये दबाकर बैठे हुए हैं. इसमें राज्य संपत्ति विभाग पहले नंबर पर, एलडीए (LDA) दूसरे और पुलिस विभाग (Police Department) तीसरे नंबर पर है. बकाया वसूली के लिए निगम की तरफ से नोटिस भी दिए गए लेकिन ये मामला जस के तस है.More Related News