'लक्षद्वीप जाकर फोटो खिंचवाते हैं, ये महापुरुष मणिपुर क्यों नहीं गए?' खड़गे का PM मोदी पर जोरदार हमला
AajTak
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "मणिपुर में मई में जो दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी और घटती रही पर रात-दिन पीएम मोदी समंदर में तैरने का फोटो खिंचवाते रहे, मंदिरों के निर्माण स्थल पर जाकर फोटो खिंचवाते हैं.... हर जगह जाकर नए-नए कपड़े पहनकर फोटो आते हैं.... लेकिन ये महापुरुष मणिपुर क्यों नहीं गए?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा'का विवरण भी दिया और बताया कि कैसे यात्रा 6700 किमी की दूरी तय करेगी. उन्होंने एक बार फिर मणिपुर का मुद्दा उठाते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला और कहा कि प्रधानमंत्री हर जगह जा रहे हैं लेकिन वो मणिपुर क्यों नहीं जा रहे हैं?
मणिपुर क्यों नहीं जाते पीएम- खड़गे
पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए खड़गे ने कहा, 'मणिपुर में दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी और घटती रही. पर रात दिन मोदी जी कभी समंदर में जाकर या स्वीमींग करने का फोटो सेशन करते हैं, तो कभी कंस्ट्रक्शन हो रहा है मंदिरों का, वहां पर जाकर फोटो निकाल लेते हैं, कभी केरल में निकाल लेते हैं तो कभी बंबई में जाकर निकाल लेते हैं. हर जगह जाकर नए-नए अपने वस्त्र पहनकर फोटो खिंचाते हैं... ये महापुरुष मणिपुर क्यों नहीं गए जहां लोग मर रहे हैं.जहां महिलाओं को रेप किया जा रहा है, जहां लोग ठंड में मर रहे हैं. वहां उनका हालचाल पूछने के लिए नहीं जा रहे हैं, क्यों नहीं जा रहे हैं? क्या वो देश का हिस्सा नहीं है? आप लक्षदीप जाकर पानी में ठहरते हो, क्या आप मणिपुर जाकर लोगों को समझा नहीं सकते?'
'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का किया जिक्र
राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का जिक्र करते हुए खड़गे ने कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'हम एक बहुत बड़ी भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 जनवरी से शुरू करने वाले हैं. राहुल गांधी जी के नेतृत्व में ये यात्रा मणिपुर, इंफाल से शुरू होगी और नागालैंड, आसाम, अरुणचाल होते हुए ये देश के 15 राज्यों से गुजरेगी और अंत में मुंबई में पहुंचेंगे. 110 जिलों से होते हुए यह यात्रा 100 लोकसभा सीटें और 337 विधानसभा सीटें कवर करेगी. करीब 6700 किमी दूरी तय करके यह यात्रा मुंबई में खत्म होगी. 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' देश के सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक और बुनियादी मुद्दों को लेकर निकाली जा रही है.'
यात्रा का लोगो किया लॉन्च
गौतम अडानी एक बार फिर चर्चा में हैं क्योंकि उन पर सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के ठेके पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को करोड़ों रुपये की रिश्वत देने का आरोप है. इस मामले पर NSUI ने भी प्रदर्शन किया है. इस मुद्दे ने राजनीतिक और व्यावसायिक जगत में खलबली मचा दी है, जिसमें भ्रष्टाचार और व्यापारिक नैतिकता के सवाल शामिल हैं.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?