![रॉकेट बन गया शेयर बाजार... खुलते ही 400 अंक भागा Sensex, इन 10 स्टॉक्स में ताबड़तोड़ तेजी](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202409/66e26980e8eb8-25000-120935649-16x9.jpg)
रॉकेट बन गया शेयर बाजार... खुलते ही 400 अंक भागा Sensex, इन 10 स्टॉक्स में ताबड़तोड़ तेजी
AajTak
Stock Market Zooms : बीते कारोबारी दिन बुधवार को बड़ी गिरावट देखने के बाद सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को Sensex-Nifty ने मार्केट खुलते ही जोरदार छलांग लगाई. निफ्टी-50 एक बार फिर 25,000 के लेवल के पार निकल गया.
ग्लोबल मार्केट में पॉजिटिव संकेतों का असर गुरुवार को शेयर बाजार (Stock Market) पर देखने को मिला है और इसकी दमदार शुरुआत हुई है. कल की बड़ी गिरावट के बाद आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 400 अंक उछलकर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (Nifty) ने भी 100 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार शुरू किया. बीएसई पर टाटा स्टील से लेकर एसबीआई, अडानी पोर्ट समेत कई स्टॉक्स तूफानी तेजी के साथ भागे.
फिर 25000 के पार पहुंचा निफ्टी सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार (Share Market) के दोनों इंडेक्स तेजी के साथ खुले. BSE Sensex ने अपने पिछले बंद की तुलना में 407 अंकों की जोरदार उछाल के साथ 81,930.18 के स्तर पर शुरुआत की. बुधवार को ये बुरी तरह टूटकर 81,523 के लेवल पर क्लोज हुआ था. वहीं दूसरी ओर NSE Nifty अपने पिछले बंद 24,918 के लेवल से उछाल भरते हुए 25000 के स्तर के पार ओपन हुआ. ये 119 अंक चढ़कर 25,059 पर खुला.
खुलने से पहले ही मिलने लगे थे संकेत बीते कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार के लगभग हर हिस्से मेटल, ऑटो से लेकर PSU के स्टॉक्स से बिकवाली का दबाव देखने को मिला था और Sensex-Nifty बिखर गए थे. लेकिन आज ये तस्वीर बदली नजर आई और इसका संकेत मार्केट ओपन होने से पहले ही मिलने लगा था. दरअसल, US Market शुरुआती दबाव बाद अचानक भागते हुए दिन के हाई लेवल पर बंद हुए, तो एशिया के बाजार में भी बढ़त के साथ कामकाज देखने को मिल रहा है. Gift Nifty में 150 अंकों से ज्यादा की भागा.
इन 10 शेयरों ने मचाया धमाल शेयर बाजार में तेजी के बीच जिन 10 शेयरों ने शुरुआती कारोबार में धमाल मचाया, उनमें Tata Steel Share 2 फीसदी से ज्यादा उछलकर 152.44 रुपये तक पहुंच गया. Adani Port Share भी करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ 1456.65 रुपये के स्तर तक पहुंचकर कारोबार करता नजर आया. इसके लार्जकैप कंपनियों में JSW Steel, SBI, Bharti Airtel में 1.5%-2% के आस-पास तेजी देखने को मिली.
मिड कैप कंपनियों की बात करें तो Aurobindo Pharma Share 3.78% चढ़कर 1564 रुपये पर, जबकि MaxHealth Share 3.01% उछलकर 904 रुपये पर कारोबार कर रहा था. एलआईसी की कंपनी LIC Housing Finance Share 2.81% की तेजी के साथ 694.35 रुपये पर पहुंच गया था.
अब अगर बात करें शेयर बाजार की स्मालकैप कंपनियों की शुरुआती परफॉर्मेंस के बारे में तो इस कैटेगरी में शामिल Blackrose Share 13.50% की तेजी के साथ 156 रुपये पर पहुंच गया था, तो वहीं FDC Stock 11.09% की उछाल के साथ 641.35 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था. शेयर बाजार में कारोबार शुरू होने पर 1,932 शेयरों ने तेजी के साथ ग्रीन जोन में कारोबार स्टार्ट किया, तो वहीं 407 शेयरों की शुरुआत गिरावट के साथ लाल निशान पर हुई. इसके अलावा 129 शेयर ऐसे भी रहे, जिनकी स्थिति में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला.
![](/newspic/picid-1269750-20250204031919.jpg)
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.