रेस्त्रां की लाइन में खड़ी लड़की को युवक ने किया प्रपोज, मिला ये जवाब
AajTak
लड़की एक फास्ट फूड रेस्त्रां की लाइन में खड़ी थी, तभी उसके पीछे खड़ा युवक घुटने के बल बैठकर उसे प्रपोज करने लगा.
एक युवक की उस वक्त किरकिरी हो गई, जब वो रेस्त्रां की लाइन में खड़ी लड़की को प्रपोज करने लगा. दरअसल, लड़की एक फास्ट फूड रेस्त्रां की लाइन में खड़ी थी, तभी पीछे खड़ा युवक घुटने के बल बैठकर उसे प्रपोज करने लगा. युवक के हाथ में रिंग थी. मगर उसके प्रपोजल पर लड़की ने ऐसा रिएक्शन दिया कि युवक को शर्मिंदा होना पड़ गया.
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे युवक भीड़ में लड़की को प्रपोज कर रहा है. लेकिन आखिर में उसे निराशा हाथ लगती है, क्योंकि लड़की गुस्से में उसकी ओर देखती है और वहां से चली जाती है.
'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, ये मामला साउथ अफ्रीका के Johannesburg का है. यहां McDonald's के रेस्त्रां के काउंटर पर खड़ी एक लड़की को युवक प्रपोज कर देता है. उस वक्त रेस्त्रां में ऑर्डर देने वालों की लंबी लाइन लगी होती है.
वीडियो में देखें लड़की का रिएक्शन
वीडियो में अप देख सकते हैं कि लाइन में एक लड़की खड़ी है और उसके पीछे एक युवक है. अचानक से युवक अपने घुटनों पर बैठ जाता है और लड़की के सामने अंगूठी कर देता है. ये देखते ही लड़की हैरान रह जाती है और युवक पर गुस्सा जाहिर करती है. युवक लगभग 3 मिनट तक वहीं बैठा रहा लेकिन लड़की उसपर आगबबूला होती रही.
Witnessed such a sad situation today yoh 💔 pic.twitter.com/RPFvMS7bga
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.