रूस में हुआ 9/11 जैसा हमला, क्या पुतिन लेंगे यूक्रेन से बदला? देखें विशेष
AajTak
रूस के कजान में 3 इमारतों पर ड्रोन से 9/11 जैसा हमला हुआ है. रूस का आरोप है कि हमला यूक्रेन ने किया है. जानकारी के मुताबिक, रूसी एयर डिफेंस सिस्टम ने एक यूक्रेनी ड्रोन को भी नष्ट कर दिया है. ड्रोन हमले के बाद बिल्डिंग में आग लग गई. देखें विशेष.
एलॉन मस्क ने सऊदी अरब के राजनीतिक टिप्पणीकार द्वारा किए गए X पोस्ट को शेयर किया. जिसमें ये आरोप लगाया गया है कि तालेब रेप के आरोप और गंभीर अपराधों में फंसने के बाद 2006 में सऊदी अरब से भाग गया था. दरअसल, 50 वर्षीय संदिग्ध सऊदी डॉक्टर तालेब ए को 2006 में जर्मनी ने शरण दी थी. तालेब को सनकी करार देते हुए मस्क ने कहा कि आरोपी को यूरोपीय देश में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए थी.
जर्मन शहर मैगडेबर्ग में एक क्रिसमस बाजार में सैकड़ों लोगों पर सऊदी अरब के एक डॉक्टर ने कार चढ़ा दी, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और 200 घायल हो गए. संदिग्ध इस्लामोफोबिक विचारों वाला आदमी है. उसका सोशल मीडिया इसके प्रमाण हैं. वह जर्मनी में दो दशकों से रह रहा था और नशा पुनर्वास केंद्र में साइकेट्रिस्ट के रूप में काम कर चुका है.