अमेरिका में अब नही होगा शटडाउन, क्रिसमस से पहले बाइडेन का बड़ा फैसला, देखें US टॉप 10
AajTak
क्रिसमस से पहले अमेरिकी संसद के दोनों सदनों से अस्थाई फंडिग बिल पारित हो गया है, इससे आखिरी वक्त में गवर्नमेंट शटडाउन टल गया. इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप ने मार्क बर्नेट को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. देखिए US टॉप 10
एलॉन मस्क ने सऊदी अरब के राजनीतिक टिप्पणीकार द्वारा किए गए X पोस्ट को शेयर किया. जिसमें ये आरोप लगाया गया है कि तालेब रेप के आरोप और गंभीर अपराधों में फंसने के बाद 2006 में सऊदी अरब से भाग गया था. दरअसल, 50 वर्षीय संदिग्ध सऊदी डॉक्टर तालेब ए को 2006 में जर्मनी ने शरण दी थी. तालेब को सनकी करार देते हुए मस्क ने कहा कि आरोपी को यूरोपीय देश में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए थी.
जर्मन शहर मैगडेबर्ग में एक क्रिसमस बाजार में सैकड़ों लोगों पर सऊदी अरब के एक डॉक्टर ने कार चढ़ा दी, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और 200 घायल हो गए. संदिग्ध इस्लामोफोबिक विचारों वाला आदमी है. उसका सोशल मीडिया इसके प्रमाण हैं. वह जर्मनी में दो दशकों से रह रहा था और नशा पुनर्वास केंद्र में साइकेट्रिस्ट के रूप में काम कर चुका है.