
रूस के युद्ध क्षेत्र में भारतीयों को धकेलने वालों के खिलाफ CBI का एक्शन तेज, इंटरपोल नोटिस की मांग करेगी एजेंसी
AajTak
केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) रूस में बैठे कथित हवाला ऑपरेटर रमेश कुमार पलानीसामी, मोहम्मद मोइनुद्दीन चिप्पा और संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले फैसल अब्दुल मुतालिब खान को हिरासत में लेकर पूछताछ करना चाहती है, ताकि इस साजिश का पता लगाया जा सके.
रूस की राजधानी मॉस्को में शानदार नौकरी और मोटी सैलरी के नाम पर भारतीयों को रूस-यूक्रेन युद्ध क्षेत्र में धकेलने वाले मानव तस्करी नेटवर्क में शामिल तीन आरोपियों के खिलाफ सीबीआई अब इंटरपोल रेड नोटिस की मांग करेगी. यह जानकारी संबंधित अधिकारियों ने मंगलवार को दी.
केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) रूस में बैठे कथित हवाला ऑपरेटर रमेश कुमार पलानीसामी, मोहम्मद मोइनुद्दीन चिप्पा और संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले फैसल अब्दुल मुतालिब खान को हिरासत में लेकर पूछताछ करना चाहती है, ताकि इस साजिश का पता लगाया जा सके.
इंटरपोल रेड नोटिस 196 सदस्य देशों की कानून प्रवर्तन एजेंसियों से प्रत्यर्पण, आत्मसमर्पण या इसी तरह की कानूनी कार्रवाई लंबित किसी व्यक्ति का पता लगाने और उसे अनंतिम रूप से गिरफ्तार करने का अनुरोध है. सीबीआई तीनों आरोपियों को कानूनी कार्रवाई का सामना करने और जांच में शामिल होने के लिए प्रत्यर्पित करना चाहती है.
सीबीआई ने इसी साल मार्च में देश भर में सक्रिय मानव तस्करी के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया था, जो कथित तौर पर भारतीय युवाओं को आकर्षक विदेशी नौकरियों के नाम पर रूस-यूक्रेन युद्ध के मोर्चे पर धकेल रहे थे.
एजेंसी ने 24x7 आरएएस ओवरसीज फाउंडेशन, केजी मार्ग और इसके निदेशक सुयश मुकुट, ओएसडी ब्रोस ट्रैवल्स एंड वीजा सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई और इसके निदेशक राकेश पांडे, एडवेंचर वीजा सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, चंडीगढ़, पंजाब और इसके निदेशक मंजीत सिंह, बाबा व्लॉग्स ओवरसीज रिक्रूटमेंट सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, दुबई और इसके निदेशक फैसल अब्दुल मुतालिब खान उर्फ बाबा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
सीबीआई की जांच से पता चला है कि दुबई स्थित फैसल अब्दुल मुतालिब खान ने कथित तौर पर अपने यूट्यूब चैनल का इस्तेमाल भारतीयों को रूसी सेना में सुरक्षा गार्ड या सहायक के रूप में नौकरी दिलाने के लिए किया था, जिसमें उन्हें बेहतर जीवन, मोटी तनख्वाह आदि का वादा किया गया था, लेकिन नौकरी की प्रकृति का खुलासा नहीं किया गया था.

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को बलूचिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया है तो दूसरी ओर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का कहना है कि ISPR द्वारा किए गए दावे झूठे हैं और पाक हार को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.