रूस की नदी में डूब गए थे 4 भारतीय छात्र, सभी के शव बरामद, मुंबई लाई जा रहीं डेड बॉडी
AajTak
महाराष्ट्र के जलगांव जिले के रहने वाले चार छात्र रूस के एक विश्वविद्यालय में पढ़ रहे थे. ये सभी छात्र वोल्खोव नदी के किनारे टहलने निकले थे. उसी दौरान परिजनों को वीडियो कॉल करते हुए छात्र पानी में घुसने लगे. इसी बीच एक तेज लहर आई, जिसमें सभी बह गए. अब चारों छात्रों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जिन्हें अब भारत लाने की तैयारी है.
रूस के अधिकारियों ने वोल्खोव नदी (Volkhov river) में डूबे सभी चार भारतीय छात्रों के शव बरामद कर लिए हैं. महाराष्ट्र सरकार के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. जलगांव (Jalgaon) के कलेक्टर आयुष प्रसाद ने कहा कि 4 जून को रूस में एक नदी में चार छात्र डूब गए थे. घटना के दो दिन बाद दो छात्रों के शव मिले थे. रूसी अधिकारियों ने कहा कि आज सुबह दो और शव बरामद किए गए हैं.
एजेंसी के अनुसार, रूसी अधिकारियों ने कहा कि छात्रों के शव मुंबई ले जाए जा रहे हैं. बाद में उन्हें जलगांव में छात्रों के पैतृक स्थानों पर ले जाया जाएगा. जलगांव के कलेक्टर ने बताया कि जो छात्र डूब गए थे, उनमें हर्षल अनंतराव देसाले, जिशान अश्पक पिंजारी, जिया फिरोज पिंजारी और मलिक गुलामगौस मोहम्मद याकूब शामिल थे.
एक अन्य छात्रा निशा भूपेश सोनावाने को बचा लिया गया था. यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी ने कहा कि छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन सभी की उम्र 18 से 20 वर्ष के बीच थी.
यह भी पढ़ें: नहाने के दौरान फोटो खिंचवाने के चक्कर में गई जान, गड़ीसर लेक में डूबे दो मासूम
ये छात्र रूस की यारोस्लाव-द-वाइज नोवगोरोड स्टेट यूनिवर्सिटी (Yaroslav-the-Wise Novgorod State University) में पढ़ते थे. घटना को लेकर यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी ने बताया कि छात्र वोल्खोव नदी के किनारे टहल रहे थे, तभी वे पानी में गिर गए. एक छात्र के परिजन ने कहा कि जिशान पिंजारी माता-पिता के साथ वीडियो कॉल पर था, उसी दौरान वह और तीन अन्य छात्र नदी में डूब गए.
परिवार के एक सदस्य ने बताया कि जब वे वोल्खोव नदी में उतरे तो जिशान ने अपने परिजनों को वीडियो कॉल किया. उसके पिता और परिवार के अन्य लोग जिशान और अन्य से पानी से बाहर आने को कहते रहे, तभी एक तेज लहर आई, जिसमें सभी बह गए.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.