रीवा रेप केस: अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उनका भांजा अरेस्ट, आरोपी महंत को भगाने में की थी मदद
AajTak
रीवा राजनिवास में महंत द्वारा नाबालिग लड़की से रेप के अरोपी को संरक्षण देना अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय त्रिपाठी और उनके भांजे अंशुल मिश्रा को महंगा पड़ गया. महंत से पूछताछ एवं जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली और उसके आधार पर आरोपी संजय त्रिपाठी एवं अशुल मिश्रा को रीवा पुलिस ने भोपाल में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है.
मध्य प्रदेश के रीवा में राज निवास में नाबालिग से हुए गैंगरेप मामले में पुलिस को एक बड़ा सुराग मिला है. पुलिस ने श्री राम जानकी मंदिर बहराइच के महंत सीताराम को गिरफ्तार करने के साथ ही ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय त्रिपाठी और प्रदेश संयोजक अंशुल मिश्रा को भी अरेस्ट कर लिया है.
दरअसल, इन पर आरोप है कि इन्होंने बलात्कारी महंत सीताराम की भागने में मदद की थी. बता दें, राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित संजय त्रिपाठी पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. संजय त्रिपाठी ने अपराध पर पर्दा डालने के लिए ब्राह्मण महासभा का गठन किया और उसका अध्यक्ष बन गया. फिर अपने सगे भांजे को संयोजक बनाया. फिर देश प्रदेश के कई नेताओं से तालमेल बना लिए.
पुलिस ने 1 अप्रैल को संजय त्रिपाठी को भोपाल के एक होटल से गिरफ्तार किया. इसके बाद उसे और अन्य आरोपियों कोर्ट में पेश किया. जहां से महंत, संजय त्रिपाठी अध्यक्ष ब्राह्मण महासभा, संयोजक अंशुल मिश्रा और तौफीक अंसारी को जेल भेज दिया गया है.
फूट-फूट कर रोया संजय त्रिपाठी रीवा के एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि महंत से पूछताछ एवं जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली और उसके आधार पर आरोपी संजय त्रिपाठी एवं अशुल मिश्रा को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 342, 504, 323, 328, 376 (D) 506 और POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद संजय त्रिपाठी थाने में फूट-फूट कर रोया और खुद को बेगुनाह बताता रहा. उसने कहा कि वह निर्दोष है और उसे केस में फंसाया गया है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.