रिटायरमेंट के बाद भी उड़ा पाएंगे विमान, Air India ने बढ़ाई पायलट की उम्र सीमा!
AajTak
Air India के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी, एस.डी. त्रिपाठी ने जारी पत्र में बताया कि एयरलाइन ने अपने बेड़े में विमानों की संख्या बढ़ने के बीच सेवानिवृत्ति के बाद भी पायलटों को सेवा देने की नीति बनाई है.
करीब 69 साल बाद टाटा समूह (Tata Group) में वापस आई एअर इंडिया (Air India) ने एक बड़ी खुशखबरी दी है. यह गुड न्यूज एयरलाइन के पायलटों के लिए है. दरअसल, कंपनी ने अपने पायलटों की आयु सीमा को बढ़ाकर 65 वर्ष कर दिया है. यानी अब पायलट 58 साल पर रिटायर नहीं होंगे.
Air India ने बनाई नई पॉलिसी एअर इंडिया की नई Policy के मुताबिक, एयरलाइन अपने चयनित पायलटों को सेवानिवृत्ति (Retirement) के बाद पांच साल की अवधि के लिए अनुबंध के आधार (Contract Basis) पर सेवा विस्तार देगी. रिपोर्ट के मुताबिक, इस अनुबंध को 65 वर्ष की आयु तक बढ़ाने की अनुमति दी है. अपने विस्तारित बेड़े के आकार के लिए पर्याप्त संख्या में पायलटों की उपलब्धता के मद्देनजर एअर इंडिया ने यह फैसला किया है.
बेड़े की विस्तार योजना के तहत फैसला बीते 29 जुलाई को एअर इंडिया की ओर से जारी किए गए आंतरिक दस्तावेजों में कहा गया है कि भविष्य में विमान बेड़े के लिए विस्तार योजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एअर इंडिया के पायलटों की रिटायरमेंट की आयु सीमा 58 वर्ष से 65 वर्ष तक करने की अनुमति पर रजामंदी दे दी है.
आंतरिक पत्र जारी कर दी जानकारी Air India के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी (CHRO), एस.डी. त्रिपाठी ने इस संबंध में एक पत्र जारी किया है. इसमें बताया गया है कि एयरलाइन के पायलट फिलहाल 58 साल की उम्र में सेवानिवृत्त (Retire) होते हैं, कंपनी ने अपने बेड़े में विमानों की संख्या बढ़ने के बीच सेवानिवृत्ति के बाद भी पायलटों को सेवा देने की नीति बनाई है.
इस आधार पर होगा अनुबंध नई नीति के अनुसार, रिटायरमेंट के बाद के अनुबंध पर विचार कार्यकाल के दौरन प्रदर्शन, आचरण और उड़ान सुरक्षा रिकॉर्ड की वार्षिक समीक्षा के आधार पर किया जाएगा. एअर इंडिया पात्रता की जांच के लिए समिति गठित करेगी. इसमें मानव संसाधन (HR), संचालन (Operation) और उड़ान सुरक्षा (Flight Safety) के कार्यात्मक प्रतिनिधि शामिल होंगे.
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट 2025 पेश किया. बजट में मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी गई है. न्यू टैक्स रिजीम में 12 लाख रुपये तक की आय पर कर छूट दी गई है. इसको लेकर विशेषज्ञों का मानना है कि यह बदलाव भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए गेम चेंजर साबित होगा. मध्यम वर्ग के हाथों में अधिक पैसा आने से मांग बढ़ेगी. देखें वीडियो.