राहुल द्रविड़ का यह अंदाज नहीं देखा होगा, T-20 विश्व कप जीतने के बाद एक्सप्रेशन नहीं रोक पाए कोच
AajTak
दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में 7 रन से शिकस्त देने बाद टीम इंडिया ने मैदान पर जमकर जश्न मनाया. वही कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने भी इस जीत के बाद जमकर जश्न मनाया और जैसे ही ट्रॉफी हाथ में आई तो वो अपने इमोशंस नहीं रोक पाए.
टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 के रोमांचक फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर इतिहास रच दिया. उतार-चढ़ाव से भरे इस फाइनल मुकाबले में एक समय ऐसा भी आया जब क्लासेन और स्टब्स क्रीज पर थे और ऐसा लग रहा था कि भारत के हाथ से मैच निकल जाएगा. भारतीय फैंस के चेहरे पर मायूसी छाने लगी थी.
उसके बाद पांड्या, बुमराह और अर्शदीप की तिकड़ी और भारतीय फील्डर्स की जबरदस्त फील्डिंग ने टीम इंडिया की मैच में ऐसी वापसी करवाई जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई. मिस्टर कूल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ ने कोच के रूप में अपने आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट में भारत को वर्ल्ड चैंपियन बना दिया.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में मिली शानदार जीत के बाद द्रविड़ भी अपने इमोशंस को रोक नहीं पाए. उन्होंने पूरे जोश से जश्न मनाया. फिर जैसे ही कोहली ने राहुल द्रविड़ को ट्रॉफी सौंपी तो 'मिस्टर कूल' के नाम से मशहूर इस दिग्गज ने खुलकर जश्न मनाया और टीम के साथ जबदस्त तरीके से विनिंग मूमेंट साझा किए.
द्रविड़ का वीडियो हुआ वायरल
पहले उन्होंने अंतिम बॉल के साथ ही पवेलियन से मुट्ठी भींचकर जश्न मनाया और फिर बाद में ट्रॉफी उठाने के बाद उन्होंने जिस तरह खुलकर अपने इमोशंस और एक्सप्रेशन जाहिर किए वो देखने लायक था. ऐसा लग रहा था कि मानो वर्षों से वह इस पल का इंतजार कर रहे हों. बतौर प्लेयर और बतौर कप्तान राहुल द्रविड कभी वर्ल्डकप नहीं जीत सके लेकिन अब बतौर कोच उनके कार्यकाल में टीम इंडिया वर्ल्ड कप विजेता बन गई.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup Champion: 17 साल में तीन कप... और टीम इंडिया ने पूरा कर लिया वर्ल्ड कप का 'चौका'
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.