'राम, श्याम और बाम ने मिलकर पंचायत चुनाव में की हिंसा', नतीजों के बाद बोलीं ममता बनर्जी
AajTak
बंगाल पंचायत चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. फिलहाल ममता की तृणमूल कांग्रेस सबसे आगे है. वहीं बीजेपी दूसरे नंबर पर है. लेकिन ये चुनाव नतीजों से पहले हुई हिंसा की वजह से चर्चा में बना हुआ है.
बंगाल पंचायत चुनाव के वोटों की गिनती अभी जारी है. इस बीच सीएम ममता बनर्जी ने राज्य की विपक्षी पार्टियों पर करारा हमला बोला है. ममता ने कहा कि 'राम, श्याम और बाम' ने मिलकर चुनाव में हिंसा की साजिश रची. यहां ममता ने बीजेपी, कांग्रेस और CPIM पर एकसाथ हमला बोला है.
बता दें कि पंचायत चुनाव पूरी तरह हिंसा की भेंट चढ़ा दिखा. सिर्फ वोटिंग वाले दिन ही 19 लोगों की हत्या हो गई थी. ये सभी किसी ना किसी राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता बताए गए.
जान गंवाने वालों के परिवार को मुआवजा
वोटिंग वाले दिन हिंसा में जान गंवाने वाले 19 लोगों के परिवारों को ममता सरकार मुआवजा देगी. सीएम ममता ने ऐलान किया कि जिन 19 लोगों की हत्या हुई है, उनके परिवारवालों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी.
विपक्षी पार्टियों पर ममता का वार
हिंसा पर बात करते हुए सीएम ममता ने कहा कि मैं हिंसा को सपोर्ट नहीं करती, ना ही नफरत और हिंसा की राजनीति में पड़ती हूं. मुझे ये कहते हुए दुख हो रहा है कि राम, श्याम और बाम ने मिलकर चुनाव में खलल डालने के लिए हिंसा का इस्तेमाल किया. यहां ममता BJP, कांग्रेस और वाम पंथी पार्टी CPIM का जिक्र कर रहे थे.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.