'रामलला की प्राण प्रतिष्ठा ने पूरे देश को एक सूत्र में बांधा...', मन की बात में बोले पीएम मोदी
AajTak
PM मोदी ने साल 2024 के पहले मन की बात कार्यक्रम में देश विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि बीते दिनों अयोध्या में हुई रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा ने पूरे देश को एक सूत्र में बांध दिया. साथ ही उन्होंने गणतंत्र दिवस परेड में दिखी नारी शक्ति का भी ज्रिक किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 109वें एपिसोड के जरिए देश के लोगों को संबोधित किया. पीएम ने अपने संबोधन में 75 वें गणतंत्र दिवस में महिला के प्रतिनिधित्व का ज्रिक किया. इस वर्ष हमारे संविधान और लोकतंत्र को 75 साल पूरे हो रहे हैं. हमारे लोकतंत्र के ये पूर्व मदर ऑफ डेमोक्रेसी के रूप में भारत को और सशक्त बनाते हैं. साथ ही उन्होंने संबोधन में अयोध्या में हुई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का भी ज्रिक किया है.
'प्रभु राम का शासन...' साल 2024 के पहले मन की बात के संबोधन में उन्होंने कहा कि दो दिन पहले हम सभी देशवासियों ने 75 वां गणतंत्र दिवस बहुत धूमधाम से मनाया. इस वर्ष हमारे संविधान और सुप्रीम कोर्ट को 75 साल पूरे हो रहे हैं. ये पर्व हमारे लोकतंत्र की मदर ऑफ डेमोक्रेसी के रूप में भारत को और सशक्त बनाते हैं. भारत का संविधान काफी मंथन के बाद तैयार हुआ इसलिए उसे जीवंत दस्तावेज कहा जाता है. इसी संविधान के मूल प्रति के तीसरे अध्याय में भारत के नागरिकों को मूलभूत अधिकारों का वर्णन किया गया है. ये भी काफी दिलचस्प है कि संविधान के तीसरे अध्याय के शुरुआत में संविधान निर्माताओं ने भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण जी के चित्रों को जगह दी है. प्रभु राम का शासन हमारे संविधान निर्माताओं का मुख्य स्रोत थे.
लोगों ने जलाई राम ज्योति: PM मोदी उन्होंने आगे कहा कि इसलिए 22 जनवरी को अयोध्या में मैंने देव से देश की बात की थी, राम से राष्ट्र की बात की थी. साथियों अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा ने देश के करोड़ों लोगों को एक सूत्र में बांध दिया. सबकी भावना एक, सबकी भक्ति एक, सबके हृदय में राम हैं. 22 जनवरी को लोगों ने राम ज्योति जलाई और दीपावली मनाई. मैंने देश के लोगों से आग्रह किया था कि मकर संक्रांति से 22 जनवरी तक स्वच्छता का अभियान चलाएं. मुझे अच्छा लगा कि लोगों ने अपने क्षेत्र के धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई की. सामूहिकता की यही शक्ति, देश को सफलता की नई ऊंचाई पर पहुंचाएगी.
'नारी शक्ति ने खींचा ध्यान' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि इस बार 26 जनवरी की परेड काफी शानदार रही, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा परेड में दिखी महिला शक्ति की हुई है. कर्तव्य पथ पर केंद्रीय सुरक्षा बल और दिल्ली पुलिस की महिला टुकड़ियों ने कदमताल किया तो सारे देशवासी गर्व से भर गए. इस बार परेड में मार्च करने वाले 20 दस्तों में से 11 दस्ते महिलाओं के थे. हमने देखा कि जो झांकियां निकली उनमें भी सभी महिलाएं ही थीं. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी डेढ़ हजार बेटियां हिस्सा लिया था. पीएम ने डीआरडीओ की झांकी का भी ज्रिक किया. इसी 25 जनवरी को नेशनल वोटर्स डे मनाया है. ये हमारे लोकतंत्र के लिए गौरव की बात है. आज देश में करीब-करीब 96 करोड़ मतदाता हैं और अगर बात मतदान केंद्र की करें तो इनकी संख्या साढ़े 10 लाख है. साथ ही मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अलग-अलग कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं.
गौतम अडानी एक बार फिर चर्चा में हैं क्योंकि उन पर सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के ठेके पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को करोड़ों रुपये की रिश्वत देने का आरोप है. इस मामले पर NSUI ने भी प्रदर्शन किया है. इस मुद्दे ने राजनीतिक और व्यावसायिक जगत में खलबली मचा दी है, जिसमें भ्रष्टाचार और व्यापारिक नैतिकता के सवाल शामिल हैं.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?