राफा में UN की गाड़ी पर हमला, भारतीय सेना के पूर्व जवान की मौत, संयुक्त राष्ट्र के लिए कर रहा था काम
AajTak
राफा में संयुक्त राष्ट्र के वाहन पर हमले के दौरान भारतीय सेना के पूर्व जवान की मौत हो गई. इंडियन आर्मी का यह पूर्व जवान वर्तमान में UN के लिए काम कर रहा था. वह फिलहाल संयुक्त राष्ट्र के सेफ्टी और सिक्योरिटी (DSS) स्टाफ का सदस्य था.
इजरायल और हमास के बीच जारी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. इस युद्ध में अब संयुक्त राष्ट्र (UN) के कर्मचारियों की मौत भी होने लगी है. ऐसा एक केस हाल ही में सामने आया है, जिसमें फिलिस्तीन के राफा में संयुक्त राष्ट्र की गाड़ी पर हुए हमले में भारतीय सेना के एक पूर्व जवान की मौत हो गई.
एजेंसी के मुताबिक इंडियन आर्मी का यह पूर्व जवान वर्तमान में UN के लिए काम कर रहा था. वह फिलहाल संयुक्त राष्ट्र के सेफ्टी और सिक्योरिटी (DSS) स्टाफ का सदस्य था. हालांकि, अभी तक भारतीय सेना के पूर्व जवान की पहचान नहीं हो सकी है. इस अटैक में संयुक्त राष्ट्र का एक दूसरा कर्मचारी घायल भी हुआ है.
UN चीफ ने की युद्धविराम की मांग
संयुक्त राष्ट्र (UN) के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इस घटना के बाद बयान जारी किया है. उन्होंने कहा,'डीएसएस के एक कर्मचारी की मौत और दूसरे के घायल होने की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ है.' गुटेरेस ने संयुक्त राष्ट्र कर्मियों पर हमलों की निंदा की और पूरी जांच की मांग भी की है. उन्होंने तत्काल युद्धविराम के साथ-साथ सभी बंधकों की रिहाई की अपील भी की है.
गुटेरेस ने की हमले की निंदा
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर किए गए एक पोस्ट में एंटोनियो गुटेरेस ने कहा,'गाजा में संयुक्त राष्ट्र के वाहन पर हमला किया गया है. हमारे एक सहयोगी की मौत हो गई और दूसरा घायल है. गाजा में 190 से ज्यादा संयुक्त राष्ट्र कर्मचारी मारे गए हैं. मानवीय कार्यकर्ताओं की सुरक्षा की जानी चाहिए. मैं संयुक्त राष्ट्र कर्मियों पर सभी हमलों की निंदा करता हूं और तत्काल की अपील को दोहराता हूं.'
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.