![राधिका के पिता का है बड़ा बिजनेस... जानिए मुकेश अंबानी के तीनों समधियों के पास कितनी संपत्ति?](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202407/668bcea490324-12-083355101-16x9.jpg)
राधिका के पिता का है बड़ा बिजनेस... जानिए मुकेश अंबानी के तीनों समधियों के पास कितनी संपत्ति?
AajTak
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के बेटे Anant Ambani की शादी 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के साथ होने जा रही है. इसे लेकर अंबानी फैमिली में जश्न शुरू हो चुका है. राधिका के पिता वीरेन मर्चेंट हेल्थकेयर सेक्टर में बड़ा नाम हैं.
एशिया के सबसे अमीर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर शहनाई बजने में कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. 12 जुलाई 2024 को उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. मामेरू और संगीत के बाद अंबानी फैमिली में सोमवार को मेंहदी और हल्दी की रस्म शुरू हो गई है. इस बीच बता दें कि मुकेश अंबानी के दोनों समधियों की तरह ही उनके होने वाली तीसरे समधी भी रईसी में किसी से कम नहीं हैं. इनका हेल्थकेयर सेक्टर में बड़ा नाम है. आइए जानते हैं क्या करते हैं राधिका के पिता...
वीरेन मर्चेंट भी रईसी में आगे Mukesh Ambani के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी हेल्थकेयर कंपनी चलाने वाले वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट (Anant Ambani-Radhika Merchant) से होने जा रही है. अंबानी के तीसरे समधी बनने जा रहे Viren Merchant भी रईसी में आगे हैं और हेल्थकेयर कंपनी Encore के सीईओ हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो 2000 करोड़ रुपये की इस कंपनी को चलाने वाले राधिका के पिता की कुल नेटवर्थ करीब 755 करोड़ रुपये है. अंबानी फैमिली की बहू बनने जा रहीं राधिका मर्चेंट भी अपने पिता के कारोबार में हाथ बंटाती हैं.
ईशा अंबानी के ससुर हैं अजय पीरामल मुकेश अंबानी समधी और ईशा अंबानी (Isha Ambani) के ससुर के पास भी बेशुमार संपत्ति है. ईशा के ससुर अजय पीरामल (Ajay Piramal) हैं, जिनका पीरामल ग्रुप देश के बड़े कॉरपोरेट ग्रुप्स में शामिल है. फार्मा, हेल्थकेयर और फाइनेंशियल सर्विसेज में कारोबार करने वाले Piramal Group की दुनिया के 30 देशों में ब्रांच हैं. पीरामल बोर्ड में अजय पीरामल के अलावा उनकी पत्नी स्वाति पीरामल वाइस चेयरपर्सन हैं. वहीं बेटी नंदिनी और बेटे आनंद पीरामल (ईशा के पति) भी बोर्ड में शामिल हैं. Forbes के मुताबिक, Ajay Piramal की नेटवर्थ 3 अरब डॉलर (करीब 25,051 करोड़ रुपये) है.
हीरा कारोबारी हैं मुकेश अंबानी के ये समधी अब बात करते हैं मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी के ससुर अरुण रसेल मेहता (Russell Mehta) की, तो बता दें कि 9 मार्च 2019 को उनकी बेटी श्लोका मेहता के साथ आकाश अंबानी की शादी हुई थी. रसेल मेहता देश के बड़े हीरा कारोबारियों में गिने जाते हैं और उनकी कंपनी Rosy Blue का कारोबार कई देशों में फैला है. ये कंपनी दुनिया की टॉप डायमंड कंपनियों में शामिल है. सिर्फ भारत में ही 26 शहरों में इसके 36 से ज्यादा स्टोर्स मौजूद हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनकी नेटवर्थ करीब 1800 करोड़ रुपये से ज्यादा है. बिजनेस टुडे पर छपी एक पूर्व रिपोर्ट की मानें तो FY2018-19 में अरुण रसेल मेहता की नेटवर्थ करीब 3,000 करोड़ रुपये के आस-पास थी.
दुनिया के टॉप अमीरों में इस पायदान पर मुकेश अंबानी भले ही मुकेश अंबानी के तीनों समधियों के पास बेशुमार दौलत है, लेकिन संपत्ति के मामले में ईशा अंबानी के ससुर अजय पीरामल आगे हैं. वहीं बात करें Reliance Chairman मुकेश अंबानी की नेटवर्थ के बारे में, तो ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 120 अरब डॉलर है. इस आंकड़े के साथ वह दुनिया के 11वें सबसे अमीर इंसान हैं, वहीं एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. इस साल 2024 में अब तक Mukesh Ambani Networth में 23 अरब डॉलर से ज्यादा का उछाल आया है.
![](/newspic/picid-1269750-20250204031919.jpg)
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250201103101.jpg)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट 2025 पेश किया. बजट में मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी गई है. न्यू टैक्स रिजीम में 12 लाख रुपये तक की आय पर कर छूट दी गई है. इसको लेकर विशेषज्ञों का मानना है कि यह बदलाव भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए गेम चेंजर साबित होगा. मध्यम वर्ग के हाथों में अधिक पैसा आने से मांग बढ़ेगी. देखें वीडियो.