राजस्थान सरकार ने किए 15 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर, लिस्ट में 3 विवादित SP भी शामिल
Zee News
राजस्थान सरकार (Rajasthan Govt) जिन 15 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है, उनमें से ऐसे अधिकारी भी शामिल हैं जो हाल में किसी न किसी कारण से विवाद में रहे थे.
जयपुर: राजस्थान सरकार (Rajasthan Govt) ने 15 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है, जिनमें छह जिलों के पुलिस अधीक्षक शामिल हैं. राज्य सरकार ने जिन पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है, उनमें से तीन हाल में किसी न किसी कारण से विवाद में रहे थे. इन तबादलों के तहत राजस्थान सरकार (Rajasthan Govt) ने हिम्मत अभिलाष टाक को सिरोही के पुलिस अधीक्षक पद से हटाकर किशनगढ़ में पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में लगा दिया है. टाक पर छह दिन पहले ही शराब माफिया से गठजोड़ में संलिप्त होने का आरोप लगा था.More Related News