राजस्थान के बाड़मेर में युवक की अपहरण के बाद हत्या, पांच आरोपी गिरफ्तार
AajTak
राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक युवक का अपहरण कर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. ये घटना शुक्रवार रात की है, जब सदर पुलिस थाने को अभय कमांड सेंटर से सूचना मिली कि एक युवक का अपहरण करके अज्ञात वाहन में ले जाया जा रहा है.
राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक युवक का अपहरण कर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. ये घटना शुक्रवार रात की है, जब सदर पुलिस थाने को अभय कमांड सेंटर से सूचना मिली कि एक युवक का अपहरण करके अज्ञात वाहन में ले जाया जा रहा है.
बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने जांच में पाया कि नेहरू की नाडी हरदान पुरा निवासी गणपत सिंह जाट का अपहरण कर लिया गया है. इसके बाद पुलिस ने हर तरफ अलर्ट जारी कर दिया. कुछ समय बाद आरोपी गिरफ्तार हो गए.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान पुरखाराम जाट, प्रकाश, हरलाल जाट, गोगाराम और भैराराम के रूप में हुई है. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने गणपत सिंह की हत्या करके शव को कुएं में फेंक दिया है. पुलिस ने शव बरामद कर लिया है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. अपराध में इस्तेमाल वाहन को जब्त कर लिया गया है. इस मामले में एक आरोपी अभी फरार चल रहा है. पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है. गणपत सिंह जाट की हत्या की वजह का पता लगाया जा रहा है.
बताते चलें कि इसी साल मई में बाड़मेर जिले हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई थी. घर की छत पर सो रहे एक युवक की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई थी. सुबह जब मृतक की 5 साल की भतीजी उसे जगाने छत पर गई तो उसे मरा हुआ पाया.
इसके बाद बच्ची ने अपने माता-पिता को सूचना दी. परिवार के लोग छत पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि खून से लथपथ लाश पड़ी है. पुलिस को तुरंत सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ये वारदात जिले के रामसर थाना क्षेत्र के बसरा गांव में हुई.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.