
राजनीतिक विरोधियों को शिकस्त देने में माहिर हैं पापुआ न्यू गिनी के PM, जानें जेम्स मारापे को जिन्होंने छुए मोदी के पैर?
AajTak
पीएम मोदी भारत-प्रशांत द्वीप समूह सहयोग (FIPIC) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पापुआ न्यू गिनी पहुंचे हैं. वहां उनके भव्य स्वागत की काफी चर्चा है. पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने एयरपोर्ट पर पीएम का स्वागत किया और बढ़कर उनके पैर छू लिए जिसकी काफी चर्चा हो रही है.
रविवार देर शाम जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरे भारत-प्रशांत द्वीप समूह सहयोग (FIPIC) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पापुआ न्यू गिनी की धरती पर उतरे तो उनका भव्य स्वागत किया गया. एयरपोर्ट पर पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे (James Marape) ने पीएम मोदी का स्वागत किया. मारापे पहले तो गर्मजोशी से पीएम मोदी के गले मिले फिर झुककर उनके पैर छू लिए जिसके बाद पीएम मोदी ने उनकी पीठ भी थपथपाई.
पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं जिनके स्वागत के लिए पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री ने वो किया है जो दुनिया के किसी नेता के लिए नहीं किया.
पीएम मोदी ने पापुआ न्यू गिनी में अपने भव्य स्वागत से अभिभूत होकर ट्वीट किया, 'पापुआ न्यू गिनी पहुंच गया हूं. हवाईअड्डे पर आने और मेरा स्वागत करने के लिए प्रधानमंत्री जेम्स मारापे का आभारी हूं. यह बहुत खास स्वागत है जिसे मैं हमेशा याद रखूंगा. मैं अपनी यात्रा के दौरान इस महान देश के साथ भारत के संबंधों को बढ़ावा देने के लिए उत्सुक हूं.'
पीएम मोदी के पैर छूते मारापे के वीडियो को वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय पीयूष गोयल ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. हर भारतीय के लिए गर्व का पल.'
वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने लिखा, 'पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री माननीय पीएम नरेंद्र मोदी के पैर छूकर उन्हें सम्मान देते हैं. यह प्रभावशाली तस्वीर पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत के विकास और प्रभाव का उदाहरण है.'
इस वीडियो के साथ ही पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे भी चर्चा में आ गए हैं.

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को बलूचिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया है तो दूसरी ओर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का कहना है कि ISPR द्वारा किए गए दावे झूठे हैं और पाक हार को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.