रवींद्र जडेजा ने भी टी-20 क्रिकेट से लिया संन्यास, बोले- वर्ल्ड कप जीतना सपना सच होने जैसा
AajTak
जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 फरवरी 2009 को डेब्यू किया था. उन्होंने पहला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेला था. डेब्यू टी20 में जडेजा ने 4 ओवर में 29 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया था. जबकि बल्ले से 7 गेंदों पर 5 रन बनाए थे.
भारतीय टीम के टी-20 विश्वकप में जीत दर्ज करने के बाद, फैंस के लिए लगातार एक के बाद एक दिल टूटने वाली खबरें आ रही हैं. कैप्टन रोहित शर्मा, किंग कोहली के बाद अब जड्डू यानी रवींद्र जडेजा ने भी इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. रवींद्र जडेजा ने खुद एक इंस्टाग्राम पोस्ट में इसकी जानकारी दी है.
15 साल के टी20 करियर को कहा अलविदा जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 फरवरी 2009 को डेब्यू किया था. उन्होंने पहला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेला था. डेब्यू टी20 में जडेजा ने 4 ओवर में 29 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया था. जबकि बल्ले से 7 गेंदों पर 5 रन बनाए थे.
एक जैसा रहा डेब्यू और आखिरी मैच जडेजा ने आखिरी मैच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल खेला. इस मुकाबले में जडेजा ने बल्ले से 2 रन बनाए. जबकि गेंदबाजी में भी 12 रन देकर कोई विकेट नहीं ले सके. यानी उनका डेब्यू और आखिरी मैच लगभग एकजैसा ही रहा है.
वर्ल्ड कप में नहीं चला जादू 6 टी20 वर्ल्ड कप खेलने का अनुभव होने के बावजूद जडेजा इस बार टी20 वर्ल्ड कप में कोई जादू नहीं दिखा पाए हैं. उन्होंने इस टी20 वर्ल्ड कप 2024 सीजन में अब तक 8 मैचों की 5 पारियों में बैटिंग की है. इसमें 11.66 की औसत और 159.09 की स्ट्राइक रेट से 35 रन बनाए हैं. जडेजा की सबसे बड़ी पारी नाबाद 17 रनों की रही थी.
गेंदबाजी भी नहीं रही करामाती इस वर्ल्ड कप में जडेजा गेंदबाजी में भी कोई जलवा नहीं दिखा पाए. उन्होंने कुल 14 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें सिर्फ 1 विकेट लिया. ओवरऑल 6 टी20 वर्ल्ड कप में जडेजा ने 30 मैच खेले, जिसमें बल्ले से 130 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने कुल 22 विकेट भी झटके हैं. इस बार यानी 2024 सीजन में उनका फॉर्म साथ नहीं दे सका.
T-20 वर्ल्डकप में रवींद्र जडेजा की ऐसी रही पारी
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.