रणजीत सिंह कत्ल केस में Ram Rahim की सज़ा का ऐलान आज, पंचकूला में धारा-144 लागू
Zee News
Ranjit Singh Murder Case: पंचकूला डीसीपी ने शहर में धारा-144 लागू कर दी है. शहर में 17 नाके लगाए गए हैं और 700 जवान तैनात किए गए हैं.
पंचकूला: रेप केस में 20 साल की कैद की सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) की मुश्किलों में आज और इज़ाफ़ा होने वाला है. हरियाणा की स्पेशल सीबीआई कोर्ट (cbi court) आज रणजीत सिंह कत्ल केस (Ranjit Singh Murder Case) में गुरमीत राम रहीम और चार दूसरे कुसूरवारों की सज़ा का ऐलान करेगी. इसके मद्देनज़र पंचकूला पुलिस की तरफ हिफाज़त के सख्त इंतजामात किए गए हैं.
पंचकूला डीसीपी ने शहर में धारा-144 लागू कर दी है. शहर में 17 नाके लगाए गए हैं और 700 जवान तैनात किए गए हैं. सीबीआई कोर्ट परिसर और चारों प्रवेशद्वार पर आईटीबीपी की चार टुकड़ियां तैनात की जाएंगी. इसके अलावा सभी जगह पुलिस की ओर से नजर रखी जा रही है.