योग दिवस पर श्रीनगर में बारिश, दिल्ली में भी छाए राहत के बादल, जानें देशभर का मौसम
AajTak
योग दिवस पर देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में मौसम सुहावना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनगर के डल झील किनारे बने शेरे कश्मीर इंटरनेशनल कांफ्रेंस सेंटर में योग दिवस कायर्क्रम में शामिल होंगे. हालांकि, बारिश के चलते इस कार्यक्रम में देरी हो रही है.
आज, 21 जून, 2024 को दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है. देश और दुनियाभर में सुबह से ही जगह-जगह योग के कार्यक्रम चल रहे हैं. ऐसे मौके पर आज (21 जून) मौसम भी मेहरबान नजर आ रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच राहत के बादल छाए हुए हैं और कश्मीर में सुबह-सुबह बारिश शुरू हो गई है. बता दें कि आज पीएम मोदी श्रीनगर के डल झील किनारे बने शेरे कश्मीर इंटरनेशनल कांफ्रेंस सेंटर में योग दिवस कायर्क्रम में शामिल होंगे. हालांकि, बारिश के चलते इस कार्यक्रम में देरी हो रही है.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पीएम मोदी राष्ट्र के नाम संदेश देंगे. ये कार्यक्रम श्रीनगर में सुबह 6:40 पर शुरू होना था. जिसमें करीब 20 मिनट के भाषण के बाद सुबह 7 बजे से प्रधानमंत्री के सामूहिक योग का प्रोग्राम था. हालांकि, बारिश के चलते इसमें देरी हो रही है.
श्रीनगर में बारिश
आईएमडी के पूर्वानुमान में आज कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और बारिश या आंधी या धूल भरी आंधी की संभावना जताई थी. वहीं, आज सुबह से ही श्रीनगर के कुछ हिस्सों में बारिश जारी है. जम्मू कश्मीर के अलावा आज हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और लद्दाख यानी उत्तरी भारत के सभी पहाड़ी इलाकों में आज अच्छी बारिश की संभावना बनी हुई है.
कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक
इन राज्यों में भी बारिश के आसार
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.