योगी सरकार में चल रही 'चेहरे' की लड़ाई, उन्होंने अनुभवी अधिकारी को मंत्री नहीं बनाया: अखिलेश
Zee News
अखिलेश यादव ने कहा, सपा बहुत जल्द अपने विधान सभा प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी. संगठन बूथ स्तर पर चुनाव लड़ेगा और अन्य छोटे दलों के साथ गठबंधन करेगी.
नई दिल्ली: आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश में सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilehs Yadav) ने 2022 विधान सभा चुनाव में 350 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया है. साथ ही उन्होंने अयोध्या जमीन विवाद की जांच की मांग की है. अखिलेश ने कहा है, देश भर के लोगों ने राम मंदिर (Ram Mandir) के लिए चंदा दिया है. आरोपों की जांच होनी चाहिए और जांच होने तक ट्रस्ट में जिन लोगों पर आरोप लगे हैं, उन्हें इस्तीफा देना चाहिए. ज़ी न्यूज से खास बातचीत में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा है, अयोध्या में 2 करोड़ की जमीन 18 करोड़ में खरीदी जाती है, लेकिन प्रशासन अयोध्या के किसानों को सर्किल रेट पर जमीन का मुआवजा नहीं दे रहा है. पुण्य के काम के लिए जिन किसानों की जमीन अयोध्या एयरपोर्ट के लिए ली जा रही है, उन्हें उचित मुआवजा सरकार नहीं दे रही है. बीजेपी के आरोपों पर कि सपा राम मंदिर निर्माण में रोड़ा बन रही है, इस पर अखिलेश यादव ने कहा कि राम मंदिर निर्माण कोई नहीं रोक सकता है यह सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश पर बन रहा है. मंदिर निर्माण कोई नहीं रोकेगा.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?