ये डायरेक्टर हैं Vicky-Katrina की शादी के पहले कंफर्म गेस्ट, वरुण धवन की शादी में भी थे शामिल
AajTak
रिपोर्ट की मानें तो कटरीना-विक्की की शादी के फर्स्ट कंफर्म्ड गेस्ट बेहद खास हैं. ये गेस्ट वरुण धवन और नताशा दलाल के वेडिंग रिसेप्शन में भी शामिल हुए थे. उन्होंने वरुण धवन की दो बड़ी फिल्में- हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया बनाई है.
कटरीना कैफ और विक्की कौशल की वेडिंग का शोर हर तरफ मचा हुआ है. दोनों सेलेब्स ने अपनी शादी की औपचारिक अनाउंसमेंट भले ही नहीं की हो, पर बॉलीवुड गलियारों में उनकी शादी की डिटेल्स पहले से ही पहुंच चुकी है. दिसंबर में दोनों लवबर्ड्स जोधपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में रॉयल वेडिंग करने वाले हैं. उनकी शादी की तैयारी पूरे जोर-शोर से चल रही है. वेन्यू, कपड़े, मेहंदी, खाने का मेन्यू समेत मेहमानों की लिस्ट तैयार है. इस लिस्ट में पहले कंफर्म गेस्ट कौन है इसकी भी जानकारी सामने आ गई है.
Mere Husband Ki Biwi Trailer: दो बीवियों के कलेश में फंसे अर्जुन कपूर, रियल लाइफ में कब करेंगे शादी?
फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. मुंबई में पिक्चर का ट्रेलर लॉन्च इवेंट हुआ, जिसमें अर्जुन कपूर ने अपने शादी के प्लान पर बात की. ट्रेलर लॉन्च के दौरान मीडिया संग बातचीत में अर्जुन कपूर से पूछा गया कि उनके शादी के प्लांस क्या हैं.