Grammy Awards 2025: बियोंसे ने 'काउबॉय कार्टर' के लिए जीता बेस्ट कंट्री एल्बम, देखें विनर्स लिस्ट
AajTak
67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स का ऐलान हो गया है. सिंगर बियोंसे को उनके फेमस एल्बम 'काउबॉय कार्टर' के लिए सबसे ज्यादा नॉमिनेशन (11) मिले थे. बेस्ट कंट्री एल्बम जीतने के बाद वो शॉक्ड दिखीं. उन्होंने इस जीत के लिए भगवान का शुक्रिया अदा किया. जानें किसे कौन सा अवॉर्ड मिला.
67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स समारोह का आयोजन लॉस एंजेलिस के डाउनटाउन में क्रिप्टो टाउन एरिना में हुआ. इवेंट को ट्रेवर नोआ ने होस्ट किया. म्यूजिक जगत के टैलेंटेड आर्टिस्ट्स और पॉप म्यूजिक के बड़े धुरंधरों को सम्मानित किया गया. बियोंसे ने 'काउबॉय कार्टर' के लिए बेस्ट कंट्री एल्बम का अवॉर्ड जीता. सबरीना कारपेंटर ने बेस्ट पॉप वोकल एल्बम का अवॉर्ड अपने नाम किया.
क्यों शॉक्ड हुईं बियोंसे?
बियोंसे को उनके फेमस एल्बम 'काउबॉय कार्टर' के लिए सबसे ज्यादा नॉमिनेशन (11) मिले थे. वो अपने करियर में 32 ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुकी हैं. बेस्ट कंट्री एल्बम जीतने के बाद वो शॉक्ड दिखीं. उन्होंने इस जीत के लिए भगवान का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा वो इसकी उम्मीद नहीं कर रही थीं.
चंद्रिका टंडन ने अनुष्का शंकर-राधिका वेकारिया को हराया
भारतीय-अमेरिकी चंद्रिका टंडन, वाउटर केलरमैन और एरु मात्सुमोतो ने 'त्रिवेणी' के लिए 'बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम' कैटिगरी में ग्रैमी अवॉर्ड जीता है. इस कैटिगरी में रिकी केज, रयूची सकामोटो, अनुष्का शंकर और राधिका वेकारिया भी नॉमिनेटेड थे. अवॉर्ड शो में चंद्रिका इंडियन अटायर में पहुंचीं. उनके ट्रैडिशनल लुक की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.
देखें विनर्स की पूरी लिस्ट...
Mere Husband Ki Biwi Trailer: दो बीवियों के कलेश में फंसे अर्जुन कपूर, रियल लाइफ में कब करेंगे शादी?
फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. मुंबई में पिक्चर का ट्रेलर लॉन्च इवेंट हुआ, जिसमें अर्जुन कपूर ने अपने शादी के प्लान पर बात की. ट्रेलर लॉन्च के दौरान मीडिया संग बातचीत में अर्जुन कपूर से पूछा गया कि उनके शादी के प्लांस क्या हैं.