'तुम बोझ हो' ये कहकर जब 'लापता लेडीज वाले छोटू' को मारा ताना, ऐसे एक्टर बने सतेंद्र
AajTak
मध्य प्रदेश के सिहोरा के रहने वाले सतेंद्र को एक्टिंग की प्रेरणा पेपर में छपे एक नाटक से मिली थी. उसके बाद वो गांव में छोटा-मोटा रोल नाटकों में करने लगे. उनका चेहरा कपिल शर्मा शो से पॉपुलर हुआ था.
'लापता लेडीज' का छोटू आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है. लेकिन सतेंद्र सोनी का ये सफर आसान नहीं था. मध्य प्रदेश के सिहोरा के रहने वाले सतेंद्र को एक्टिंग की प्रेरणा पेपर में छपे एक नाटक से मिली थी. उसके बाद वो गांवों में छोटा-मोटा नाटक करने लगे. उनका चेहरा कपिल शर्मा शो से पॉपुलर हुआ था. उसके बाद सतेंद्र ने अपने एक्टिंग स्किल में निखार लाने के लिए 1 साल थिएटर भी किया था.
कभी मुंबई छोड़ घर वापस आ गए थे
फिर एक फिल्म में ऑडिशन के दौरान उनकी मुलाकात जानी अंगराज (राइटर-डायरेक्टर) से हुई थी. उसके बाद सतेंद्र उनके साथ मुंबई आ गए. जानी उनके संघर्ष के दिनों में हमेशा उनके साथ रहे. यहां तक की आज भी दोनों साथ ही रहते हैं. जब सतेंद्र मुंबई में काम की तलाश कर रहे थे तब शुरुआत में उन्हें काफी रिजेक्शन मिले थे. यहां तक की 6 महीने बाद वो वापस घर चले गए. पर वहां जाने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि यहां रहने से कुछ नहीं होने वाला. आखिर बनना तो एक्टर ही है और वो वापस मुंबई आ गए और यहां उन्हें असिस्टेंट का काम मिला.
फिल्म इंडस्ट्री में काफी सपोर्ट मिला
सतेंद्र को किस्मत पर यकीन था. उनका कहना है कि आपकी सफलता में हार्ड वर्क के साथ-साथ आपकी किस्मत का भी बहुत बड़ा रोल होता है. किस्मत ही है जिसकी वजह से मैं आज यहां हूं. सतेंद्र का कहना है कि फिल्म इंडस्ट्री में मुझे काफी सपोर्ट मिला है. जो संघर्ष था वो मेरा पर्सनल था इंडस्ट्री के लोगों ने मेरा बहुत साथ दिया.
शुरुआत में कोई भी धमकी देकर चला जाता था