55 किलो वजन घटाकर बोले राम कपूर- अनफिट रहने वालों का एंबेसडर बनकर नहीं रह सकता
AajTak
टीवी एक्टर राम कपूर काफी फिट हो गए हैं. उन्हें फिट देख फैंस काफी खुश हैं लेकिन कुछ लोग उन्हें पुराने राम वाले लुक में देखना चाहते हैं. हाल ही में राम कपूर ने बताया कि उनका वजन करीब 20 सालों तक 140 किलो रहा जिसके कारण उन्हें डायबिटीज जैसी बीमारी भी हुई.
टीवी और फिल्मों में अपना नाम बनाने वाले एक्टर राम कपूर पिछले काफी समय से ट्रेंड कर रहे हैं. कुछ समय पहले उन्होंने अचानक से कई किलो वजन घटाकर सभी को चौंका दिया. उनकी वेट लॉस जर्नी को देख हर कोई दंग है.
लेकिन राम के कुछ फैंस एक्टर को इतना फिट देखकर खुश नहीं है. इस बात का खुलासा खुद राम ने एक बातचीत में किया है. उनका कहना है कि उनके कुछ फैंस उनके पहले वाले अवतार को ज्यादा पसंद करते हैं.
'लोगों को पसंद है पुराना राम, लेकिन वैसा बनकर नहीं रह सकता'
राम ने अपने वजन घटाने पर कहा- जब मेरा शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' आता था तो औरतें मेरे पास आकर मुझे कहती थीं कि आपकी वजह से मैं अपने पति को वजन घटाने से मना करती हूं. तो अगर देखा जाए तो मैंने वजन घटाकर उनके साथ धोखा किया है. हालांकि शो अब खत्म हो गया है लेकिन शो के फैंस मुझे अब भी इंस्टाग्राम पर कहते हैं कि उन्हें वही पुराना मोटा राम चाहिए. मैं इस बात को अपने काम की तारीफ की तरह लेता हूं क्योंकि उन्होंने मुझे उस किरदार में ही काफी पसंद किया है.
'हालांकि मैं पूरी जिंदगी अनफिट रहने वालों का एंबेसडर बनकर नहीं रह सकता. मुझे मालूम था कि अपने आप के लिए और बच्चों के लिए मुझे फिट बनना पड़ेगा. मेरे करियर में मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे लोगों ने एक मोटे आदमी के तौर पर स्वीकार किया.'
'मेरी पहचान की खातिर पत्नी ने नहीं किया पतला होने पर मजबूर'