
'ये अक्खा इंडिया…', प्लेन में यात्रियों के बीच शख्स ने किया ऐसा डांस, लोग बोले- इमरजेंसी एग्जिट कहां है
AajTak
आजकल रील बनाने का ऐसा भूत सवार है कि लोग जगह और वक्त की परवाह किए बिना कैमरा ऑन कर लेते हैं. ऐसा ही एक अजीबोगरीब नजारा फ्लाइट में देखने को मिला, जहां एक शख्स ने उड़ान के दौरान अचानक डांस करना शुरू कर दिया. यात्रियों से भरे प्लेन में जब ये शख्स झूमने लगा, तो लोग हैरानी से उसे ताकते रह गए.
आजकल रील बनाने का ऐसा भूत सवार है कि लोग जगह और वक्त की परवाह किए बिना कैमरा ऑन कर लेते हैं. ऐसा ही एक अजीबोगरीब नजारा फ्लाइट में देखने को मिला, जहां एक शख्स ने उड़ान के दौरान अचानक डांस करना शुरू कर दिया. यात्रियों से भरे प्लेन में जब ये शख्स झूमने लगा, तो लोग हैरानी से उसे ताकते रह गए.
इस नजारे का वीडियो X अकाउंट @ShivrattanDhil1 पर शेयर किया गया, जिसमें कैप्शन दिया गया- पूरा इंट्रोवर्ट समाज डरा हुआ है! असल में, इंट्रोवर्ट यानी शर्मीले लोग भीड़ में ज्यादा घुलते-मिलते नहीं, लेकिन यह शख्स तो एक्स्ट्रोवर्ट्स से भी चार कदम आगे निकला.
वीडियो में देखा जा सकता है कि फ्लाइट में यात्री अपनी सीटों पर बैठे हैं. अचानक यह शख्स बीच में आकर डांस करने लगता है. जहां यात्री खामोश होकर सफर कर रहे थे, वहीं यह डांसर अपनी ही दुनिया में मस्त नजर आया.
देखें वायरल वीडियो
प्लेन में शख्स का डांस, यात्रियों की नजरें शर्म से झुकीं
कुछ यात्री तो इतनी शर्मिंदगी महसूस कर रहे हैं कि उन्होंने नजरें तक ऊपर नहीं उठाईं. बावजूद इसके, शख्स बिना रुके डांस करता रहा है. यहां तक कि उसने दूसरों को भी अपने साथ शामिल करने की कोशिश की. वीडियो में वह 'जान तेरे नाम' फिल्म के गाने 'ये अक्खा इंडिया जानता है…' पर थिरकता नजर आ रहा है.

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.