येदुरप्पा की करीबी नेता, तीन बार चुनी गईं सांसद... जानें कौन हैं फिर से राज्य मंत्री बनीं शोभा करंदलाजे
AajTak
शोभा करंदलाजे ने कर्नाटक की बेंगलुरु नॉर्थ सीट से लोकसभा चुनाव जीता है. उनको फिर से राज्य मंत्री बनाया गया है. मोदी सरकार 2.0 में शोभा करंदलाजे कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री थीं.
तीसरी बार लोकसभा सांसद बनीं शोभा करंदलाजे (Shobha Karandlaje) को फिर मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. रविवार को उन्होंने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली. मोदी सरकार 2.0 में शोभा करंदलाजे कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री थीं. 57 साल की Shobha Karandlaje ने सोशल वर्क से ग्रेजुएशन और समाज शास्त्र में MA किया है.
2024 के लोकसभा चुनाव में Shobha Karandlaje बेंगलुरु नॉर्थ सीट से जीती हैं. यहां से उन्होंने कांग्रेस के प्रोफेसर एम.वी राजीव गौड़ा को 2,59,476 वोटों से हराया था. शोभा करंदलाजे को यहां 9,86,049 वोट वहीं राजीव गौड़ा को 7,26,573 वोट मिले थे.
बता दें कि इसबार शोभा करंदलाजे की लोकसभा सीट में बदलाव किया गया था. पिछली बार यानी 2019 में वह उडुपी चिकमंगलूर लोकसभा सीट से सांसद थीं.
सांसद के साथ-साथ शोभा करंदलाजे ने बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष की भूमिका भी निभाई है. कर्नाटक राज्य में उनको पार्टी की फायरब्रांड नेता के रूप में पहचाना जाता है.
पूर्व मुख्यमंत्री येदुरप्पा की खास मानी जाती हैं शोभा
शोभा करंदलाजे को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री येदुरप्पा के करीबी लोगों में गिना जाता है. बीजेपी से उनका नाता करीब 25 साल पुराना है. 1997 में उनको उडुपी जिले में भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा अध्यक्ष बनाया गया था. इसके बाद जब 1999 में राज्य में बीएस येदुरप्पा ने संकल्प रथ यात्रा निकाली तो शोभा करंदलाजे ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. फिर वह बीजेपी की प्रदेश ईकाई की नजरों में आ गईं.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.