यूरोप दौरे पर रवाना हुए राहुल गांधी, तीन देशों में वकील, छात्रों और प्रवासी भारतीयों से करेंगे बातचीत
AajTak
कांग्रेस नेता राहुल गांधी यूरोप के तीन देशों पर रवाना हो चुके हैं. इस दौरान वह ब्रुसेल्स में यूरोपीय यूनियन के वकीलों, पेरिस में छात्रों और नॉर्वे में प्रवासी भारतीयों के एक समूह को संबोधित करेंगे.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी करीब एक सप्ताह के लिए यूरोप दौरे पर रवाना हो गए हैं. इस दौरान वह यूरोपीय संघ (EU) के वकीलों, छात्रों और भारतीय प्रवासियों के साथ मीटिंग करेंगे. सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी 7 सितंबर क ब्रुसेल्स में यूरोपीय यूनियन के वकीलों के एक ग्रुप से मिलेंगे और नीदरलैंड की राजधानी हेग में भी इसी तरह की बैठक करेंगे.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष इसके अगले दिन यानी आठ सितंबर को पेरिस की एक यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित करेंगे. इसके अलावा 9 सितंबर को पेरिस में फ्रांस के लेबर यूनियन की बैठक में भी भाग लेने का कार्यक्रम है. इसके बाद वह नॉर्वे के दौरे पर जाएंगे, जहां वह 10 सितंबर को ओस्लो में एक प्रवासी भारतीय कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.
राहुल गांधी जी-20 शिखर सम्मेलन खत्म होने के अगले दिन यानी 11 सितंबर को भारत वापस लौटेंगे. बता दें कि जी-20 समिट 9-10 सितंबर को दिल्ली के आईटीपीओ कॉम्प्लेक्स में बने भारत मंडपम में आयोजित की जाएगी.
भारत वर्तमान अध्यक्ष के रूप में जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है और इसमें 30 से अधिक राष्ट्राध्यक्षों, यूरोपीय संघ और आमंत्रित अतिथि देशों के शीर्ष अधिकारियों और 14 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों के भाग लेने की संभावना है.
जून में 10 दिन के यूएस दौरे पर थे राहुल
राहुल गांधी इससे पहले 30 मई को अमेरिका के दौरे पर गए थे. अपनी 10 दिन की यात्रा में कांग्रेस नेता ने वाशिंगटन, न्यूयॉर्क, सैन फ्रांसिस्को में प्रवासी भारतीयों, छात्रों समेत कई अलग-अलग ग्रुपों संग भारत में लोकतंत्र, सुरक्षा और राजनीति के विषय पर बातचीत की थी, यहां तक कि उन्होंने संसद सदस्य के रूप में अपनी अयोग्यता को लेकर भी चर्चा की, जो मोदी सरनेम को लेकर की गई उनकी टिप्पणी के बाद चली गई थी.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.