यूरोपीय मेडिकल संघ ने बच्चों के लिए Pfizer वैक्सीन को दी मंजूरी, इस उम्र के बच्चों को लगेगा टीका
Zee News
यूरोपीय मेडिकल संघ (EMA) ने 12 से 15 साल के बच्चों के लिए फाइजर (Pfizer) की वैक्सीन को मंजूरी दे दी है.
ब्रूसेल्स: दुनिया में आने वाली कोरोना की तीसरी संभावित लहर में बच्चों को बचाने की कोशिशें तेज हो गई हैं. यूरोपीय मेडिकल संघ (EMA) ने 12 से 15 साल के बच्चों के लिए फाइजर (Pfizer) की वैक्सीन को मंजूरी दे दी है. यह वैक्सीन 12 से 15 साल के बच्चों को दी जाएगी. EMA approves Pfizer vaccine for 12- to 15-year olds: official The European Medicines Agency on Friday approved the Pfizer/BioNTech coronavirus jab for 12- to 15-year-olds, the first vaccine to get the green light for children in the EU — AFP News Agency (@AFP) — AFP News Agency (@AFP)More Related News