यूपी विधानसभा उपाध्यक्ष का चुनाव आज, नितिन-नरेंद्र आमने-सामने, सत्र में वोटिंग के दौरान हंगामे के आसार
Zee News
प्रदेश के राजनीतिक इतिहास में ऐसा दूसरी बार है कि विधानसभा डिप्टी स्पीकर पद के लिए वोटिंग की नौबत आई है. अभी तक की राजनीतिक परंपरा के हिसाब से विधानसभा अध्यक्ष का पद सत्तापक्ष और उपाध्यक्ष का पद मुख्य विपक्षी दल का होता रहा है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा में 14 साल बाद सोमवार को उपाध्यक्ष चुना जाएगा. इसके लिए उत्तर प्रदेश विधानसभा का विशेष सत्र 18 अक्तूबर यानी आज बुलाया गया है. विधानसभा सत्र सुबह 11 बजे शुरू होगा और स्पीकर चुनाव कराने का ऐलान करेंगे. इसके बाद एक-एक सदस्य अपना वोट डालेंगे. चुनाव में क्रास वोटिंग के भी आसार हैं. सदन में मौजूदा सदस्य विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित के सामने रखी मतपेटिका में जिलेवार वोट डालेंगे. यूपी विधानसभा सत्र की कार्यवाही के दौरान हंगाम होने के पूरे आसार हैं.
More Related News