यूपी चुनाव से पहले एक्टिव हुए जे पी नड्डा, राज्य के सांसदों संग किया मंथन
Zee News
उत्तर प्रदेश में चुनाव होने वाला है जिसे लेकर अभी से ही सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने यूपी के विभिन्न क्षेत्रों के सांसदों के साथ एक बैठक की और आगामी विधानसभा चुनाव पर मंथन किया.
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के सांसदों के साथ एक बैठक की और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों और रणनीति को लेकर मंथन किया. इस बैठक में यूपी के मौजूदा सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक को संबोधित करते हुए नड्डा ने भाजपा के लिए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों की अहमियत पर विस्तार से अपनी बात रखी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं के चुनावों के मद्देनजर राज्य में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की.More Related News