यूपी के 23 लाख निर्माण श्रमिकों को CM योगी की सौगात, खाते में भेजे 1-1 हजार रुपये
Zee News
उन्होंने आपदा राहत योजना के तहत प्रदेश के 23 लाख श्रमिकों के खाते में 1-1 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए. इसके अलावा सीएम योगी ने असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल का भी शुभारंभ किया.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के निर्माण श्रमिकों को बुधवार को मुख्यमंत्री ने बड़ी सौगात दी है. उन्होंने आपदा राहत योजना के तहत प्रदेश के 23 लाख श्रमिकों के खाते में 1-1 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए. इसके अलावा सीएम योगी ने असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल का भी शुभारंभ किया. आपको बता दें कि कोरोना के कारण प्रभावित होने वाले दिहाड़ी मजदूरों को योगी सरकार ने 1 महीने के लिए एक हजार रुपये भरण-पोषण भत्ता देने का फैसला किया है. सीएम आवास पर सुबह साढ़े 11 बजे सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तर प्रदेश राज्य समाजित सुरक्षा बोर्ड में असंगठित क्षेत्र के कामगारों को पंजीकृत करने के लिए पोर्टल का शुभारंभ किया. जहां उन्होंने निर्माण श्रमिकों के लिए 230 करोड़ की धनराशि ऑनलाइन हस्तांतरित की.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?