यूपी के लखीमपुर में बड़ा हादसा, बस और ट्रक के बीच टक्कर में 5 लोगों की मौत
AajTak
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस हादसे की जांच कर रही है.
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में बड़ा सड़क हादसा हो गया. ईसानगर थाना क्षेत्र में पीलीभीत बस्ती हाइवे पर एक ट्रक और यात्रियों से भरी रोडवेज बस में आमने सामने टक्कर हो गई. इसके चलते बस में सवार तीन लोग और ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक के कंडक्टर की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, दो दर्जन यात्रियों को लेकर बस धौरहरा से लखीमपुर की ओर जा रही थी, तभी लखीमपुर से बस्ती की ओर जा रहे ट्रक से टक्कर हो गई. इसके चलते बस में सवार तीन लोग और ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक के कंडक्टर को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी भी मौत हो गई. बस में सवार छह लोग घायल हो गए. जानकारी मिलने पर धौरहरा क्षेत्र से बीजेपी विधायक विनोद शंकर अवस्थी जिला अस्पताल पहुंचे. जिला अस्पताल में मरीजों का ठीक से इलाज न किए जाने को लेकर बीजेपी विधायक विनोद शंकर अवस्थी की डीएम महेंद्र बहादुर सिंह और सीएमओ से बहस हो गई.
यह भी पढ़ें: मौत से चंद मिनट पहले का Video: बर्थडे मनाकर लौट रहे थे 3 दोस्त, प्राइवेट बस ने रौंदे
हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. इनमें दो यात्रियों की हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें इलाज के लिए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया. बीजेपी विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने बताया कि जिला अस्पताल में समुचित इलाज न होने के चलते लोगों के इलाज में देरी हुई. लखीमपुर खीरी के एसपी संजीव सुमन ने कहा कि हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है. कई लोग घायल हुए हैं, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे की जांच की जा रही है.
बीजेपी विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने कहा कि हादसे के बाद सीएमओ को फोन किया तो उन्होंने कहा कि मैंने स्टाफ भेज दिया है. हमें पता चला कि वहां से रेफर करके लखीमपुर भेज दिया गया है. इसके बाद जिला अस्पताल पहुंचा. कुछ लोग प्राइवेट अस्पतालों में चले गए, क्योंकि यहां ट्रेंड एमबीबीएस नहीं हैं. जो जानकार लोग हैं, वह सीधे मोतीपुर ही जाना पसंद करते हैं. जिनको जानकारी नहीं है. हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.