यूपी कांग्रेस की नई टीम घोषित, राहुल के 'ओबीसी कार्ड' को तवज्जो, महिलाओं की हुई अनदेखी!
AajTak
यूपी कांग्रेस की नई टीम में इस बात का ध्यान रखा गया है कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मौका दिया जाए. नई कार्यकारिणी में शामिल पदाधिकारियों में 70 फीसदी की उम्र 50 साल से कम है. वहीं 60 साल से ज्यादा उम्र के पदाधिकारी 10 फीसदी से भी कम हैं.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने अपनी नई कार्यकारिणी का ऐलान कर दिया है. अजय राय के प्रदेशाध्यक्ष बनने के बाद से ही इस कार्यकारिणी का इंतजार हो रहा था, जिसमें 16 उपाध्यक्षों सहित कुल 130 पदाधिकारी बनाए गए हैं. नई कार्यकारिणी में 38 महासचिव और 76 सचिव भी शामिल हैं. यूपी कांग्रेस की इस नई टीम को लेकर कुछ सवाल भी उठने शुरू हो गए हैं, तो वहीं पार्टी की भविष्य की योजनाओं के बारे में भी पता चलता है.
नई कार्यकारिणी में शामिल 130 पदाधिकारियों में दलित, मुस्लिम और ओबीसी सदस्यों की संख्या 88 है, जबकि सिर्फ तीन महिलाओं को जगह दी गई है. आपको यहां याद दिला दें कि यूपी कांग्रेस ने प्रियंका गांधी के नेतृत्व में 2022 का यूपी विधानसभा चुनाव लड़ा था, तब उन्होंने 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' का नारा दिया था. लेकिन जब प्रदेश में कांग्रेस की टीम चुनने की बारी आई तो महिलाओं की अनदेखी की गई.
यूपी कांग्रेस की नई टीम में युवाओं को ज्यादा प्रतिनिधित्व
यूपी कांग्रेस की नई टीम में इस बात का ध्यान रखा गया है कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मौका दिया जाए. नई कार्यकारिणी में शामिल पदाधिकारियों में 70 फीसदी की उम्र 50 साल से कम है. वहीं 60 साल से ज्यादा उम्र के पदाधिकारी 10 फीसदी से भी कम हैं. राहुल गांधी इन दिनों लगभग हर सार्वजनिक सभा में ओबीसी का मुद्दा उठा रहे हैं और 'जितनी आबादी उतना हक' का नारा बुलंद कर रहे हैं.
कार्यकारिणी में OBC को तवज्जो, महिलाओं की अनदेखी
यूपी कांग्रेस की नई कार्यकारिणी में राहुल गांधी के इस कैम्पेन का असर दिख रहा है. ओबीसी पदाधिकारियों की संख्या सबसे ज्यादा है. कुल 130 में से 43 पदाधिकारी ओबीसी वर्ग के हैं. उसके बाद सामान्य वर्ग से 41 पदाधिकारी बनाए गए हैं, 22 मुसलमान और 23 दलित चेहरों को नई कार्यकारिणी में जगह मिली है. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के लगभग सभी बड़े और पुराने चेहरे कार्यकारिणी से बाहर हैं, जबकि दूसरे दलों से आए नेताओं को तवज्जो दी गई है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.