यूपी अपनाएगा कोरोना टीकाकरण का क्लस्टर 2.0 मॉडल, जानें कैसे बढ़ेगा वैक्सीनेशन
Zee News
क्लस्टर मॉडल के माध्यम से गांवों को उनके टीकाकरण की स्थिति के आधार पर श्रेणियों में बांटा जाएगा. दोनों डोज पूरी करने वाले गांवों को कोविड सुरक्षित गांव कहा जाएगा.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के लिए योगी सरकार ने नया प्लान तैयार किया है. राज्य में 1 नवंबर से क्लस्टर मॉडल 2.0 मॉडल अपनाने की घोषणा की गई है. इस मॉडल में टीके की दूसरी खुराक पर जोर दिया जाएगा और उसके कवरेज में सुधार होगा.
अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस), स्वास्थ्य, अमित मोहन प्रसाद ने इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि टीके की मौजूदा रणनीति के अलावा, वांछित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रयासों की आवश्यकता है. पूर्ण टीकाकरण को प्राथमिकता देते हुए, क्लस्टर मॉडल 2.0 का उपयोग करके दूसरी खुराक लगाने का कार्य किया जाना चाहिए.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?