
यूक्रेन-रूस में बन रही बात लेकिन आसान नहीं शांति का रास्ता... क्या मिलेंगे पुतिन-जेलेंस्की?
AajTak
Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में अब शांति की बात होने लगी है. रूस ने कीव और चेर्नीहिव में सैन्य गतिविधियां कम करने की बात कही है. हालांकि, रूस के वार्ताकारों ने ये भी कहा है कि अभी लंबा रास्ता तय करना है. वहीं, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने भी कहा कि रूस पर भरोसा करने का कोई कारण नहीं है.
Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन में जंग थमने की उम्मीद बंधती दिख रही है. युद्ध के 34वें दिन मंगलवार को दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने तुर्की की राजधानी इस्तांबुल में बातचीत हुई. करीब तीन घंटे तक चली इस बातचीत को दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने रचनात्मक बताया. इस बैठक में रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव और चेर्नीहिव में सैन्य गतिविधियां कम करने का वादा किया.
बैठक के बाद रूस के डिप्टी डिफेंस मिनिस्टर एलेक्जेंडर फोमिन ने मीडिया को बताया कि रूस ने कीव और चेर्नीहिव में सैनिक गतिविधियां कम करने का फैसला किया है. हालांकि, उन्होंने मारियूपोल, सूमी, खारकीव, खेरसन और मायकोलेव में हो रहे तेज हमलों को लेकर कोई जिक्र नहीं किया.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने कहा कि रूसी वार्ताकारों से बातचीत में 'पॉजिटिव सिग्नल' मिले हैं, लेकिन रूस पर भरोसा नहीं किया जा सकता.
पुतिन-जेलेंस्की में होगी बात!
रूस और यूक्रेन के बीच हुई अब तक की किसी भी बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला नहीं था, लेकिन मंगलवार को इस्तांबुल में हुई बातचीत किसी नतीजे तक पहुंची. इस बातचीत में दो बड़ी बातें निकलकर सामने आईं.
पहली तो ये कि रूस ने कीव और चेर्नीहिव में सैन्य गतिविधियां कम करने का वादा किया है. और दूसरी बात ये कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की में बात हो सकती है.

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को बलूचिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया है तो दूसरी ओर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का कहना है कि ISPR द्वारा किए गए दावे झूठे हैं और पाक हार को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.