
यूक्रेन: रूसी बमबारी के बीच ट्रेन से कीव निकले यात्रियों से आजतक ने की बात, बोले- डर लग रहा है
AajTak
एक दिन पहले पहले रूसी बमबारी के बीच मारियोपोल से कीव जाने वाली ट्रेन को शनिवार को बीच रास्ते में ही रोक दिया गया था. तब लोगों को सारी रात अंधेरी ट्रेन में काटनी पड़ी थी. आज तक ने यहां लोगों से बातचीत की थी.
यूक्रेन में रूसी हमले से पैदा हुए हालातों में देश की तस्वीर बदलकर रख दी है. आज डिनेप्रो में हमले के बाद वहां से ट्रेन में अपने घर कीव को निकले यूक्रेन के नागरिक एलेक्स 6 दिन बाद अपने परिवार से मिलेंगे. ट्रेन में ही मौजूद आजतक संवाददाता गौरव सावंत से बात करते हुए एलेक्स ने बताया कि वे डरे हुए हैं. डर है कि मालूम नहीं कहां रूस की सेना है और ये हमले रुकेंगे या नहीं. उन्होंने बताया कि जब डिनेप्रो में हमला हुआ तब वे अपने दोस्त का जन्मदिन मना रहे थे. उन्हें खबर लगी है कि उनका परिवार कीव में ठीक है, हालांकि वे किसी से मिल नहीं सके हैं.

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को बलूचिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया है तो दूसरी ओर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का कहना है कि ISPR द्वारा किए गए दावे झूठे हैं और पाक हार को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.