यूक्रेन पर ड्रोन हमले में रूस की मदद के लिए उतरे ईरानी सैनिक, अमेरिका का आरोप
AajTak
अमेरिका ने कहा कि ईरान ने क्रीमिया में अपने सैनिकों को भेजा है, हालांकि, इनकी संख्या काफी कम है. पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने कहा कि 2014 में रूस ने अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करते हुए यूक्रेन के हिस्से क्रीमिया पर कब्जा कर लिया था. यहां ईरान के सैनिकों को ईरानी ड्रोन से हमले में मदद करने के लिए भेजा गया है.
रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 8 महीने से भीषण युद्ध जारी है. इसी बीच अमेरिका ने बड़ा दावा किया है. व्हाइट हाउस ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि यूक्रेन पर ड्रोन हमले में ईरानी सैनिक क्रीमिया से सीधे तौर पर रूस की मदद कर रहे हैं. रूस ने हाल ही में यूक्रेन पर मिसाइलों से हमले तेज कर दिए थे. अमेरिका ने दावा किया था कि रूस ने यूक्रेन पर ईरानी ड्रोन से हमले किए.
समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने बताया कि ईरान ने क्रीमिया में अपने सैनिकों को भेजा है, हालांकि, इनकी संख्या काफी कम है. जॉन किर्बी ने कहा कि 2014 में रूस ने अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करते हुए यूक्रेन के हिस्से क्रीमिया पर कब्जा कर लिया था. यहां ईरान के सैनिकों को ईरानी ड्रोन से हमले में मदद करने के लिए भेजा गया है. रूसी सैनिकों को ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग दे रहे ईरानी
ब्रिटेन सरकार के बयान के मुताबिक, ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स की एक टुकड़ी को ड्रोन का इस्तेमाल करने में रूसी सेना की सहायता के लिए भेजा गया. किर्बी ने कहा कि हमें जानकारी मिली है कि ईरान ने अपने ट्रेनर और टेक सपोर्ट को क्रीमिया में भेजा है. लेकिन ड्रोन से हमला रूसी सैनिक ही कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि बाइडेन प्रशासन तेहरान पर नए प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है. उन्होंने कहा कि हम ऐसे रास्ते तलाश रहे हैं कि ईरान को अपने ऐसे हथियारों को रूस को बेचने में कठिनाई हो. अमेरिका ने इससे पहले दावा किया था कि रूस यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में इस्तेमाल के लिए ईरानी मानव रहित ड्रोन खरीद रहा है. यूएन सिक्योरिटी काउंसिल की बैठक में अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने आरोप लगाया कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रतिबंध का उल्लंघन करते हुए ईरान रूस को ड्रोन बेचने का आरोप लगाया. हालांकि, रूस और ईरान दोनों ही इस तरह के किसी सौदे से इनकार करते रहे हैं.
ईरान ने क्यों भेजे अपने सैनिक?
अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि रूस के सैनिक ईरानी ड्रोन का इस्तेमाल अच्छे से करना नहीं जानते. ऐसे में ईरान ने रूस की मदद के लिए सैन्यकर्मियों को तैनात किया है. अमेरिकी खुफिया विभाग के दस्तावेजों से पता चलता है कि अगस्त में ईरान से ड्रोन आने के बाद रूस के सैनिकों को इसका इस्तेमाल करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. किर्बी के मुताबिक, जिस उम्मीद से रूस ने ये हथियार खरीदे थे, वे उस तरह से प्रदर्शन नहीं दिखा पा रहे थे. ऐसे में ईरान ने अपने कुछ ट्रेनर्स को भेजने का फैसला किया था. ताकि इन ड्रोन का अच्छे से इस्तेमाल हो सके.
यूक्रेन युद्ध को 1000 दिन हो चुके हैं और इस दौरान वहां से लाखों लोग विस्थापित होकर देश छोड़ चुके है. ये लोग यूक्रेन के सभी पड़ोसी देशों में पलायन कर गए हैं जिसमें मोल्दोवा, स्लोवाकिया, इटली, पोलैंड, जर्मनी, फ्रांस और ब्रिटेन शामिल हैं. इस तरह पिछले ढाई सालों में यूक्रेन के लोग पूरे यूरोप में विस्थापित हो चुके हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को डोमिनिका के सर्वोच्च पुरस्कार 'डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया गया. इस सम्मान का आयोजन गुयाना में आयोजित भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में डोमिनिका की राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने किया. प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद इसे भारत के 140 करोड़ नागरिकों को समर्पित किया है. देखें...
इस सम्मान से सम्मानित होने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि गुयाना के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर मैं मेरे मित्र राष्ट्रपति इरफान अली का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं. ये सम्मान केवल मेरा ही नहीं बल्कि भारत के 140 करोड़ लोगों का सम्मान है. यह हमारे संबंधों के प्रति आपकी गहरी प्रतिबद्धता का सजीव प्रमाण है जो हमें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा.
अमेरिका के कैलिफोर्निया स्टेट के लॉस एंजलेस शहर में यूएस इमिग्रेशन डिपार्टमेंट एक शख्स के ट्रैवल डॉक्यूमेंट चेक कर रहा था. उसके पास भारतीय पासपोर्ट था. पासपोर्ट पर उसका नाम भानू लिखा हुआ था. बाद में खुलासा हुआ कि भानू कोई और नहीं बल्कि लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई और दस लाख रुपये का इनामी आतंकवादी अनमोल बिश्नोई है.