
यूक्रेन के पहले आधिकारिक दौरे पर पीएम मोदी, जेलेंस्की से 4 साल में होगी चौथी मुलाकात, जानें क्यों खास है ये विजिट
AajTak
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल पोलैंड और यूक्रेन के दौरे पर जा रहे हैं. वो पहले पोलैंड जाएंगे जहां 21 और 22 अगस्त को रुकेंगे. इसके बाद 23 अगस्त को यूक्रेन का दौरा करेंगे. ऐसा पहली बार हो रहा जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री यूक्रेन की यात्रा पर जा रहा है. कीव और नई दिल्ली के बीच राजनयिक संबंध 30 साल पहले यानी 1994 में स्थापित हुए थे. पीएम मोदी की ये यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध तेज हो गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल पोलैंड और यूक्रेन के दौरे पर जा रहे हैं. वो पहले पोलैंड जाएंगे जहां 21 और 22 अगस्त को रुकेंगे. इसके बाद 23 अगस्त को यूक्रेन का दौरा करेंगे. ऐसा पहली बार हो रहा जब कोई भारतीय प्रधानमंत्री यूक्रेन की यात्रा पर जा रहा है. कीव और नई दिल्ली के बीच राजनयिक संबंध 30 साल पहले यानी 1994 में स्थापित हुए थे. पीएम मोदी की ये यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध तेज हो गया है.
20 फरवरी को इस युद्ध के तीन साल पूरे हो जाएंगे. इस बीच यूक्रेन ने रूस के कुर्स्क में हमला कर रूसी राष्ट्रपति पुतिन को बहुत नाराज कर दिया है. इससे पहले पीएम मोदी पिछले महीने 8 जुलाई को रूस पहुंचे थे. उसी दिन रूस ने यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमले किए थे जिनका निशाना बच्चों का एक अस्पताल भी बना था. उस दिन कई बच्चों समेत 39 लोगों की मौत हो गई थी. नाराज जेलेंस्की ने कहा था कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के नेता का मॉस्को में सबसे बड़े अपराधी को गले लगाना बेहद निराशाजनक है.
कुछ दिनों पहले ही पुतिन को लगाया गले
दूसरी तरफ, पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन के सामने बच्चों की मौत का मुद्दा बेझिझक उठाया था. अब प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के न्योते पर कीव जा रहे हैं. इससे पहले वो पोलैंड जाएंगे. इसके साथ ही भारत का कोई प्रधानमंत्री 45 साल बाद पोलैंड की यात्रा करेगा. उनसे पहले मोरारजी देसाई ने 1979 में पोलैंड की यात्रा की थी. ये यात्रा उस समय हो रही है जब भारत-पोलैंड राजनयिक संबंधों की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ मना रहे हैं.
चौथी बार होगी मोदी-जेलेंस्की की मुलाकात
गौरतलब है कि 23 अगस्त को पीएम मोदी चौथी बार जेलेंस्की से मुलाकात करने वाले हैं. इसस पहले पीएम मोदी और जेलेंस्की की 3 बार मुलाकात हो चुकी है. पहली बार दोनों नेताओं की मुलाकता COP 2021 के दौरान ग्लासगो में हुई थी. इसके बाद 20 मई 2023 को G7 समिट हिरोशिमा में मोदी और जेलेंस्की मिले थे. वहीं हाल ही में अपने तीसरे कार्यकाल के दौरान पीएम मोदी ने जो अपनी पहली विदेश यात्रा की थी. उस दौरान भी यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से पीएम मोदी की मुलाकात हुई थी. 14 जून 2024 को इटली में हुए G7 समिट में दोनों देशों के नेता मिले थे. यह चौथा मौका होगा जब पीएम मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की मिलने जा रहे हैं. वहीं आपको यह भी बता दें कि यह मुलाकात एक मायने में खास होने वाली है. पीएम मोदी और जेलेंस्की की यह पहली आधिकारिक मुलाकात होगी. इससे पहले दोनों देशों के नेता किसी अन्य देश में किसी अन्य मंचों पर ही मिले हैं. जबकि इस बार पीएम मोदी जेलेंस्की के बुलावे पर ही यूक्रेन जा रहे हैं.

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को बलूचिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया है तो दूसरी ओर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का कहना है कि ISPR द्वारा किए गए दावे झूठे हैं और पाक हार को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.