यात्रियों को लेकर उड़ा था प्लेन, मगर 24 घंटे बाद भी धरती पर नहीं उतरा... कहां हुआ गायब?
AajTak
अलास्का में 10 लोगों को लेकर उड़ा विमान तय स्थान तक नहीं पहुंच सका. घंटों बीत जाने के बाद भी प्लेन का कुछ पता नहीं चल पाया है. अधिकारी अभी तक खोजबीन में जुटे हुए हैं.
अलास्का में 10 लोगों को लेकर जा रहा विमान अचानक लापता हो गया. स्थानीय अधिकारियों के अनुसार प्लेन 10 लोगों को लेकर नोम जा रहा था. अचानक उसका संपर्क टूट गया और वो लापता हो गया है.
अलास्का लोक सुरक्षा विभाग ने बताया कि बेरिंग एयर का एक विमान उनालाक्लीट से नोम जा रहा था. गुरुवार को निर्धारित समय शाम 4 बजे वह नोम उतरने में विफल रहा. इस वजह से स्थानीय और संघीय अधिकारी लापता विमान की खोज में जुट गए हैं.
अलास्का में खो गया विमान अलास्का स्टेट ट्रूपर्स और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड के खोज और बचाव दल विमान के अंतिम ज्ञात निर्देशांक की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं. नोम वालंटियर फायर डिपार्टमेंट के अनुसार , बेरिंग विमान में नौ यात्री और एक पायलट सवार थे. संभवतः प्रतिकूल मौसम और कम दृश्यता की समस्या उड़ान प्रभावित हुई हो.
घंटों बीत जाने पर भी तय जगह पर नहीं उतरा विमान अग्निशमन विभाग ने फेसबुक पर एक बयान में लिखा है कि हम वर्तमान में नोम और व्हाइट माउंटेन से जमीनी खोज कर रहे हैं और घटना के बारे में यथासंभव नई जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं. विभाग ने बताया कि अलास्का नेशनल गार्ड और तटरक्षक बल भी नोम जाने वाले विमान की खोज में लगे हुए हैं, जो बिना किसी सुराग के गायब हो गया.
जमीनी खोज में भी जुटे अग्निशमन अधिकारी एंकोरेज डेली न्यूज के अनुसार अग्निशमन अधिकारी लोगों से अनुरोध कर रहे हैं कि वे इस समय खोज दल न बनाएं, क्योंकि खराब मौसम के कारण और अधिक लोग लापता हो सकते हैं. नॉर्टन साउंड हेल्थ कॉरपोरेशन के चिकित्सक संभावित दुर्घटना की आशंका के मद्देनजर विमान में सवार लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं.
विमान को दुर्घटनाग्रस्त नहीं माना गया है अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार की सुबह तक विमान को आधिकारिक तौर पर विलंबित बताया गया है. अभी तक इसे दुर्घटना या दुर्घटना के रूप में वर्गीकृत नहीं किया गया है.
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा के अवसर पर करीब 2 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान शासन-प्रशासन हर मोर्चे पर चौकस रहा. योगी आदित्यनाथ ने सुबह 4 बजे से ही व्यवस्थाओं पर नजर रखी थी. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण ट्रेनों और बसों में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. देखें.
हिंदू पंचांग के अनुसार माघ मास में शुक्ल पक्ष का 15वीं तिथि ही माघ पूर्णिमा कहलाती है. इस दिन का धार्मिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से खास महत्व है और भारत के अलग-अलग हिस्सों में इसे श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है. लोग घरों में भी कथा-हवन-पूजन का आयोजन करते हैं और अगर व्यवस्था हो सकती है तो गंगा तट पर कथा-पूजन का अलग ही महत्व है.