
यात्रियों को लेकर उड़ा था प्लेन, मगर 24 घंटे बाद भी धरती पर नहीं उतरा... कहां हुआ गायब?
AajTak
अलास्का में 10 लोगों को लेकर उड़ा विमान तय स्थान तक नहीं पहुंच सका. घंटों बीत जाने के बाद भी प्लेन का कुछ पता नहीं चल पाया है. अधिकारी अभी तक खोजबीन में जुटे हुए हैं.
अलास्का में 10 लोगों को लेकर जा रहा विमान अचानक लापता हो गया. स्थानीय अधिकारियों के अनुसार प्लेन 10 लोगों को लेकर नोम जा रहा था. अचानक उसका संपर्क टूट गया और वो लापता हो गया है.
अलास्का लोक सुरक्षा विभाग ने बताया कि बेरिंग एयर का एक विमान उनालाक्लीट से नोम जा रहा था. गुरुवार को निर्धारित समय शाम 4 बजे वह नोम उतरने में विफल रहा. इस वजह से स्थानीय और संघीय अधिकारी लापता विमान की खोज में जुट गए हैं.
अलास्का में खो गया विमान अलास्का स्टेट ट्रूपर्स और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड के खोज और बचाव दल विमान के अंतिम ज्ञात निर्देशांक की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं. नोम वालंटियर फायर डिपार्टमेंट के अनुसार , बेरिंग विमान में नौ यात्री और एक पायलट सवार थे. संभवतः प्रतिकूल मौसम और कम दृश्यता की समस्या उड़ान प्रभावित हुई हो.
घंटों बीत जाने पर भी तय जगह पर नहीं उतरा विमान अग्निशमन विभाग ने फेसबुक पर एक बयान में लिखा है कि हम वर्तमान में नोम और व्हाइट माउंटेन से जमीनी खोज कर रहे हैं और घटना के बारे में यथासंभव नई जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं. विभाग ने बताया कि अलास्का नेशनल गार्ड और तटरक्षक बल भी नोम जाने वाले विमान की खोज में लगे हुए हैं, जो बिना किसी सुराग के गायब हो गया.
जमीनी खोज में भी जुटे अग्निशमन अधिकारी एंकोरेज डेली न्यूज के अनुसार अग्निशमन अधिकारी लोगों से अनुरोध कर रहे हैं कि वे इस समय खोज दल न बनाएं, क्योंकि खराब मौसम के कारण और अधिक लोग लापता हो सकते हैं. नॉर्टन साउंड हेल्थ कॉरपोरेशन के चिकित्सक संभावित दुर्घटना की आशंका के मद्देनजर विमान में सवार लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं.
विमान को दुर्घटनाग्रस्त नहीं माना गया है अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार की सुबह तक विमान को आधिकारिक तौर पर विलंबित बताया गया है. अभी तक इसे दुर्घटना या दुर्घटना के रूप में वर्गीकृत नहीं किया गया है.

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.