'यह दुर्भाग्यपूर्ण होगा अगर महाराष्ट्र...' PM मोदी द्वारा सूरत डायमेंड बोर्स के उद्घाटन पर बोले कांग्रेस नेता
AajTak
पीएम मोदी ने रविवार को भारत डायमंड बोर्स की तर्ज पर बनाए गए सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन किया. यह सूरत में बढ़ते डायमंड के कारोबार को दर्शाता है. इसको लेकर कांग्रेस नेता का बयान आया है. उन्होंने चिंता जताई कि मुंबई का डायमंड कारोबार अब सूरत शिफ्ट होता जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को सूरत डायमंड एक्सचेंज के उद्घाटन के बाद कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण होगा अगर महाराष्ट्र हीरा उद्योग को गुजरात के हाथों खो देता है. दरअसल, पीएम मोदी ने भारत डायमंड बोर्स की तर्ज पर बनाए गए सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन किया. यह सूरत में बढ़ते डायमंड के कारोबार को दर्शाता है. इसको लेकर कांग्रेस नेता का बयान आया है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्हें वह समय याद है जब उनके पिता और कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे स्वर्गीय मुरली देवड़ा ने 2010 में मुंबई के भारत डायमंड बोर्स का उद्घाटन किया था.
उन्होंने आगे कहा कि मुंबई का जेम्स और ज्वेलरी उद्योग शहर के प्रमुख नियोक्ताओं और टैक्स रेवन्यू जनरेटर्स में से एक था. यह दुर्भाग्यपूर्ण होगा यदि महाराष्ट्र इस उद्योग को भी गुजरात जाने देगा.
सबसे बड़ा हीरा व्यापार केंद्र था भारत डायमंड बोर्स
दरअसल, भारत डायमंड बोर्स, जिसे उस समय दुनिया का सबसे बड़ा हीरा व्यापार केंद्र कहा जाता था 17 अक्टूबर 2010 को मुंबई में खोला गया था. देवड़ा का यह बयान तब आया है जब प्रमुख व्यापारी सूरत डायमंड एक्सचेंज के मद्देनजर अपना आधार गुजरात के सूरत में शिफ्ट करने पर विचार कर रहे हैं.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.