यहां सिर्फ 50 रुपये में फुल हो जाएगी गाड़ी की टंकी, इतना सस्ता है डीजल और पेट्रोल
Zee News
Petrol price today: अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में आए उछाल से भारत में पेट्रोल के दाम (Petrol Price in India) पहली बार 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंचे. दिल्ली समेत देश के कई प्रमुख शहरों में पेट्रोल का भाव इस वक्त 102 रुपए के आस-पास है.
नई दिल्ली: देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर हाहाकार मचा है. तकरीबन हर बड़े शहर में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार है. डीजल के दाम भी कुछ कम नहीं है. वहीं दुनिया में पेट्रोलियम संपदा के धनी कई देशों में फ्यूल के दाम इतने कम हैं कि आपको जानकर यकीन ही नहीं होगा. यहां पर बात वेनेजुएला (Venezuela) की जहां अगर आप चंद रुपयों में अपनी गाड़ी का टैंक फुल करा सकते हैं. यहां आप यहां आप सिर्फ 50 रुपये में कार की टंकी फुल करवा सकते हैं जबकि यहां आपको इतने पैसे में आधा लीटर तेल भी नहीं मिलेगा. दरअसल इस देश में लंबे समय से जारी राजनीतिक उथलपुथल की वजह से हालात कुछ ऐसे बने हैं कि क्या आम और क्या खास सभी हैरान हैं. यहां आप भारतीय मुद्रा में सिर्फ 21 पैसे खर्च करके अपनी बाइक में एक लीटर पेट्रोल डलवा सकते हैं. एनर्जी सेक्टर की वेबसाइट के मुताबिक वेनेजुएला में पेट्रोल सिर्फ 0.02 डॉलर और डीजल का दाम सुनकर तो आपको यकीन भी नहीं होगा क्योंकि ये तो सिर्फ 0 डॉलर में बिक रहा है.More Related News