यमन: मारिब शहर पर कब्जे की लड़ाई तेज, ढ़हने की कगार पर आधिकारिक सरकार का आखिरी गढ़?
Zee News
यमन में विद्रोही हूती गुट के लड़ाकों ने सरकारी कब्जे वाले आखिरी शहर मारिब पर हमला बोल दिया है. इस लड़ाई में अबतक 53 सरकारी और विद्रोही लड़ाके मारे जा चुके हैं, जिसमें सरकारी सेना के 5 अधिकारी भी शामिल हैं. सरकार की समर्थक सेना के सूत्रों ने एक न्यूज एजेंसी को ये जानकारी दी.
सना/अदन: यमन में विद्रोही हूती गुट के लड़ाकों ने सरकारी कब्जे वाले आखिरी शहर मारिब पर हमला बोल दिया है. इस लड़ाई में अबतक 53 सरकारी और विद्रोही लड़ाके मारे जा चुके हैं, जिसमें सरकारी सेना के 5 अधिकारी भी शामिल हैं. सरकार की समर्थक सेना के सूत्रों ने एक न्यूज एजेंसी को ये जानकारी दी. बता दें कि मारिब उत्तरी यमन में आधिकारिक सरकार के कब्जे में बचा आखिरी बड़ा शहर है और सरकार का गढ़ भी. हूती विद्रोही फरवरी महीने से ही इस शहर पर कब्जे की कोशिश कर रहे हैं और उन्होंने शहर के एक हिस्से पर कब्जा भी जमा लिया है. जबकि पूरे शहर पर उनकी घेरेबंदी मजबूत हो चली है. सरकारी सेना के अधिकारी के सूत्रों के मुताबिक मारिब शहर अभी विद्रोहियों के कब्जे में नहीं है. उसपर सरकार का ही शासन है. लेकिन विद्रोहियों ने शहर के बाहरी और बड़े हिस्से पर अपना कब्जा जमा लिया है. विद्रोहिों ने उत्तरी पश्चिमी हिस्से की तरफ से हमला बोला है. इस लड़ाई में 5 अधिकारियों समेत 22 सरकारी सैनिक मारे जा चुके हैं, जो 31 हूती विद्रोहियों ने भी अपनी जान से हाथ धोया है. बता दें कि हूती विद्रोही अपने लड़ाकों के घायल होने या उनके मारे जाने की आधिकारिक सूचना कभी नहीं देते.More Related News