
म्यूजिक खोल देगा आपकी पर्सनैलिटी के राज...पॉप, रॉक या क्लासिकल क्या पसंद करते हैं आप
AajTak
Color Personality Test: हमारा पसंदीदा रंग बहुत हद तक हमारे पर्सनैलिटी के बारे में बताता है. तो चलिए जानते हैं आपका फेवरेट कलर क्या कहता है?
म्यूजिक सुनना लगभग सभी को पसंद होता है, इससे कई हद तक स्ट्रेस भी कम होता है. आज के समय में म्यूज़िक थेरेपी का इस्तेमाल मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए किया जा रहा है. म्यूज़िक थेरेपी से मानसिक रोग जैसे अवसाद, तनाव, चिंता, सिज़ोफ्रेनिया वगैरह में आराम मिलता है. आपकी पसंद के म्यूजिक के आधार पर आपके नेचर और आपके व्यक्तित्व के बारे में पता लगता है. संगीत एक दोस्त की तरह है जो आपके उदास होने पर आपके साथ होता है. म्यूजिक वह दोस्त जो वर्कआउट के दौरान आपको प्रेरित करता है और हारने पर आपको मोटिवेट करता है. तो चलिए जानते हैं आपकी पसंद के म्यूजिक के आधार पर आपकी पर्सनैलिटी कैसी है?
Pop अगर आपको पॉप म्यूजिक पसंद है तो आप एक एक मिलनसार, उत्साही और एक्सट्रोवर्ट व्यक्ति हैं.
Rock रॉक म्यूजिक पसंद करने वाले लोग अक्सर विद्रोही, भावुक और निडर होते हैं.
Classical अगर आपको क्लासिकल म्यूजिक पसंद है तो लाइफ में रिस्क लेना आपको पसंद है. आप सांसारिक और सामाजिक मामलों में अति अनुभवी होने के साथ-साथ फैशन और संस्कृति के भी जानकार होंगे.
Hip-Hop/Rap हिप-हॉप/रैप हिप-हॉप और रैप पसंद करने वाले बहुत ज्यादा कॉन्फिडेंट, एक्सप्रेसिव और शार्प होते हैं. ऐसे लोग अपने मन की बात कहने से कभी नहीं डरते हैं.
Indie/Alternative इंडी/अल्टरनेटिव पसंद करने वाले लोगों को फ्रीडम काफी पसंद होता है. ऐसे लोगों को क्रिएटिव और खुले विचारों वाले होते हैं.

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.