मोदी 3.0 सरकार: रोटी, कपड़ा, मकान और शिक्षा-स्वास्थ्य से जुड़े अहम मंत्रालयों को कौन संभालेगा?
AajTak
नरेंद्र मोदी सरकार के नए मंत्रिमंडल में खास बात यह है कि पिछली बार की तुलना में इस बार मंत्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इसके पीछे की एक वजह बीजेपी को कम लोकसभा सीटें मिलना भी है. मोदी 3.0 में कुल 72 मंत्रियों ने शपथ ली है.
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के नतीजे आने के बाद केंद्र में एक बाार फिर से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का गठन हो चुका है. प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही उनके कैबिनेट के सभी मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह भी संपन्न हो गया. सोमवार शाम को एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ होने के एक दिन बाद मंत्रिपरिषद के विभागों का ऐलान किया गया.
नए मंत्रिमंडल में खास बात यह है कि पिछली बार की तुलना में इस बार मंत्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इसके पीछे की एक वजह बीजेपी को कम लोकसभा सीटें मिलना भी है. मोदी 3.0 में कुल 72 मंत्रियों ने शपथ ली है. गृह, रक्षा और विदेश जैसे कई अहम मंत्रालयों में बदलवा नहीं देखने को मिला है जबकि पिछले कार्यकाल में मंत्री बने कुछ चेहरे इस बार नहीं नजर आए.
ऐसे में आइए जानते हैं कि रोटी, कपड़ा, मकान और शिक्षा-स्वास्थ्य से जु़ड़े मूलभूत मंत्रालयों की जिम्मेदारी किन राजनेताओं को सौंपी गई है.
कृषि मंत्रालय
नरेंद्र मोदी ने मंत्रिमंडल में शामिल किए गए पूर्व मुख्यमंत्रियों के अनुभव और क्षेत्र विशेषज्ञता का फायदा उठाया है. इसमें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम सबसे आगे आता है. उन्हें एमपी के कृषि क्षेत्र में परिवर्तन का श्रेय दिया जाता है. शिवराज सिंह चौहान को केंद्रीय कृषि मंत्री बनाया गया है. कृषि चुनौतियों और कृषि कानूनों को निरस्त करने के बाद रुके हुए सुधारों को दूर करने की कोशिशों को नए सिरे से गति देने की उम्मीद है.
मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज सिंह चौहान का कार्यकाल विशेष रूप से महिलाओं के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए जाना जाता है, जैसे कि लाडली बहना योजना, जिसमें गरीब परिवारों की महिलाओं को 1,250 रुपये देने का प्रावधान है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.